Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: 146 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में महिला समेत तीन और गिरफ्तार, अब तक 10 लोग जा चुके हैं जेल; तीन बैंक अधिकारी भी शाम‍िल

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 09:51 PM (IST)

    एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में गोंडा जनपद के मेवातियान न्यू कालोनी का रहने वाला वकार आलम अरमाना अतहर और अयोध्या के शास्त्रीनगर तोपखाना का वहीदुर्रहमान उर्फ वाहिद है। वकार आलम को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन अरमाना को गोंडा मेवातियान और वहीदुर्रहमान को गोमतीनगर मधुरिमा रेस्टोरेंट के पास से गिरफ्तार किया गया है। वकार आलम और अरमाना पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

    Hero Image
    एसटीएफ ने तीन जालसाजों को और गिरफ्तार किया है।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड मुख्यालय हजरतगंज का सर्वर हैक कर 146 करोड़ रुपये फ्रॉड के मामले में एसटीएफ ने तीन जालसाजों को और गिरफ्तार किया है। दो आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। फ्रॉड के मामले में बीते साल 16 अक्टूबर को साइबर थाने में बैंक के सहायक महाप्रबंधक अजय कुमार त्रिपाठी ने मुकदमा दर्ज कराया था। तीन बैंक अधिकारियों समेत अब तक नौ आरोपितों को इस मामले में जेल भेजा जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में गोंडा जनपद के मेवातियान न्यू कालोनी का रहने वाला वकार आलम, अरमाना अतहर और अयोध्या के शास्त्रीनगर तोपखाना का वहीदुर्रहमान उर्फ वाहिद है। वकार आलम को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, अरमाना को गोंडा मेवातियान और वहीदुर्रहमान को गोमतीनगर मधुरिमा रेस्टोरेंट के पास से गिरफ्तार किया गया है। वकार आलम और अरमाना पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

    यह भी पढ़ें: यूपी में दागदार हो गई खाकी- सिपाही ने ये बात कह कर युवती से किया दुष्कर्म, अब कह रहा- पूरा परिवार खत्म कर दूंगा

    अरमाना ने की थी बैंक खातों की व्यवस्था

    अरमाना और उसके साथी वकार आलम ने बैंक खातों की व्यवस्था की थी। इन खातों में बैंक से निकाले गए 146 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। हालांकि, साइबर थाने की टीम ने सभी खातों को फ्रीज कर रकम पुन: वापस बैंक के खातों में मंगा ली थी। अरमाना ने पूछताछ में बताया कि उसने 2010 में अलीगढ़ मुस्लिम विवि से उर्दू में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लखनऊ आ गई थी। यहीं उसकी मुलाकात वकार और वहीद से हुई थी। दोनों ने ही उसे गंगा सागर सिंह से मिलवाया था। बैंक फ्रॉड के रुपयों में सबकी हिस्सेदारी तय हो गई थी।

    यह भी पढ़ें: Lucknow: एटीएस ने नक्सली गतिविधियों में लिप्त दंपती को किया गिरफ्तार, पति देवरिया और पत्नी को छत्तीसगढ़ से पकड़ा, घरों की ली तलाशी

    यह हुई बरामदगी

    दो आधार कार्ड, तीन मोबाइल, दो पैन कार्ड, दो निर्वाचन कार्ड, दो ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट और क्रेडिट समेत नौ कार्ड, 2,710 रुपये और एक बाइक बरामद की गई है।