Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Assembly Winter Session: शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार, इन वर्गों को साधने पर विशेष जोर

    By Rajeev DixitEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 06:45 AM (IST)

    शीतकालीन सत्र में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी। अनुपूरक बजट में अयोध्या के विकास के लिए संसाधनों का इंतजाम हो सकता है ...और पढ़ें

    Hero Image
    विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र नवंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकता है। यह इस वर्ष का तीसरा सत्र होगा। शीतकालीन सत्र में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी। अनुपूरक बजट में सरकार अयोध्या की विकास योजनाओं के अलावा बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित परियोजनाओं के लिए संसाधनों का इंतजाम करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत होगा अनुपूरक बजट

    अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अनुपूरक बजट के जरिये विभिन्न वर्गों को साधने की कोशिश हो सकती है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बीती फरवरी में चालू वित्तीय वर्ष के लिए 6,90,242.43 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया था। अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में अगले वर्ष 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रस्तावित है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सरकार अयोध्या को नव्य और भव्य बनाने की तैयारी में जुटी है।

    अनुपूरक बजट में अयोध्या के विकास के लिए संसाधनों का इंतजाम हो सकता है। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बुनियादी ढांचे के विकास पर भी सरकार का फोकस है। खासतौर पर उन परियोजनाओं के लिए जिन्हें सरकार लोकसभा चुनाव से पहले मूर्त रूप देना चाहती है।

    लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सरकार विभिन्न मतदाता वर्गों को भी लुभाने की कोशिश करेगी। अनुपूरक बजट के जरिये सरकार किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए बटुआ ढीला कर सकती है। इस वर्ष का बजट पेश करते हुए सरकार ने किसानों को निजी नलकूपों के माध्यम से सिंचाई के लिए बिजली बिल में 100 प्रतिशत छूट देने के लिए 1500 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।

    निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन राशि बढ़ाने का इंतेजाम

    सरकार अभी तक इस वादे को अमली जामा नहीं पहना सकी है। अनुपूरक बजट में सरकार भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किये गए इस वादे को निभाने के लिए कदम बढ़ा सकती है। निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन की राशि बढ़ाने के लिए भी सरकार अनुपूरक बजट में धनराशि का इंतजाम कर सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों औरैया भाजपा के नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में इसकी घोषणा की थी।

    यह भी पढ़ेंः Mahadev App: महादेव समेत 22 सट्टेबाजी एप और वेबसाइट अवैध घोषित, केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध