Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Traffic Divert: आज से शीतकालीन विधानसभा सत्र, ट्रैफिक डायवर्जन जारी, इन रास्तों से नहीं निकल सकेंगी गाड़ियां

    UP Assembly Winter Session आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था वैकल्पिक मार्ग से वाहन चालकों का होगा आवागमन। योगी सरकार बुधवार दोपहर 12.20 बजे विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी। विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेंगे तो विधान परिषद में नेता सदन के रूप में यह दायित्व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य निभाएंगे।

    By Saurabh ShuklaEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Wed, 29 Nov 2023 08:27 AM (IST)
    Hero Image
    UP Assembly Winter Session:आज से शीतकालीन विधानसभा सत्र, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : शीतकालीन विधानसभा सत्र मंगलवार से शुरू होना प्रस्तावित है। सुबह से सत्र की समाप्ति तक विधानसभा मार्ग समेत कई अन्य मार्गों की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा। यह जानकारी सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर से नहीं जा सकेंगे 

    • बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन रोड, डीएसओ, हजरतगंज चौराहे की ओर।
    • डीएसओ चौराहे से हजरतगंज, जीपीओ और विधानसभा की ओर।
    • रायल होटल चौराहे से विधानसभा मार्ग के रास्ते हजरतगंज चौराहे को।
    • महानगर से आने वाली सिटी, रोडवेज बस सिकंदरबाग चौराहे के रास्ते हजरतगंज।
    • चारबाग से आने वाली सिटी और रोडवेज बसें हुसैनगंज अथवा रायल होटल चौराहे से विधानसभा मार्ग को।
    • गोमतीनगर से आने वाली सिटी, रोडवेज बसे सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज की ओर।
    • परिवर्तन चौक, हिंदी संस्थान से आने वाले वाहन हजरतगंज चौराहे से विधानसभा मार्ग को।
    • डीएसओ चौराहे से सिसेंडी तिराहा से रायल होटल चौराहे को।

    ये भी पढ़ेंः  Etah Crime News: नौ साल की बालिका से दुष्कर्म, रिश्ते के भाई ने डरा-धमकाकर दिया वारदात को अंजाम, बेहोशी हालत में घर छोड़कर भागा

    इधर से जा सकेंगे

    • लालबत्ती चौराहा से कैंट अथवा गोल्फ क्लब चौराहे के रास्ते।
    • पार्क रोड से मेफेयर तिराहे के रास्ते।
    • कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, चिरैया झील अथवा बर्लिंगटन के रास्ते।
    • बैकुंठ धाम, 1090, गांधी सेतु से बंदरिया बाग और कैंट के रास्ते।
    • केकेसी तिराहे से लोको, कैंट अथवा बर्लिंगटन चौराहे से कैसरबाग के रास्ते।
    •  बैकुंठ धाम से संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील से कैसरबाग अथवा गांधी सेतु, बंदरिया बाग से कैंट के रास्ते।
    • कैसरबाग अथवा चिरैयाझील, संकल्प वाटिका एवं सिकंदरबाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहे के रास्ते।
    •  हजरतगंज चौराहे से मेफेयर, सिकंदरबाग अथवा रायल होटल चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट के रास्ते।