UP Assembly Monsoon Session 2025: बाढ़ और स्कूलों के विलय जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगी सपा
उत्तर प्रदेश विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है जिसमें 24 घंटे तक कार्यवाही चलेगी। सरकार विजन पेश करेगी तो वहीं सपा ने इसे ध्यान भटकाने की कवायद बताकर सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की है। सपा बाढ़ बिजली संकट और स्वास्थ्य सेवा जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है और जनता के मुद्दों पर जवाबदेही की मांग कर रही है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जिसमें एक दिन लगातार 24 घंटे तक सदन की कार्यवाही चलेगी।
इस सत्र में जहां प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने विभाग का विजन प्रस्तुत करेंगे, वहीं प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने इसे जनता का ध्यान भटकाने की कवायद करार दिया है और सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की है।
रविवार को पार्टी कार्यालय में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में विधानमंडल दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में रणनीति तय करते हुए निर्णय लिया गया कि सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायक विधान भवन के सामने प्रदर्शन करेंगे।
सत्र के दौरान सपा बाढ़ संकट, स्कूल विलय, बिजली संकट, स्वास्थ्य सेवा और खाद आपूर्ति की बदहाल स्थिति जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। सपा का कहना है कि सरकार को जनता के असली मुद्दों पर जवाब देना चाहिए, न कि दिखावटी आयोजनों के जरिये उनसे ध्यान हटाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।