Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Chunav 2022: भाजपा के स्टार प्रचारक न बन सके टेनी सहित कई केंद्रीय मंत्री, पीएम मोदी समेत 30 दिग्गज मथेंगे यूपी

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jan 2022 07:30 AM (IST)

    UP Vidhan Sabha Chunav 2022 बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए जारी इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नाम शामिल हैं।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।

    लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में कुल 30 नाम हैं जो पहले चरण में पार्टी उम्मीदवारों को पक्ष में प्रचार करेंगे हैं। बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए जारी इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नाम शामिल हैं। बता दें कि कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से निर्वाचन आयोग ने फिलहाल रैलियों और चुनाव प्रचार पर 22 जनवरी तक के लिए रोक लगा रखी है। ऐसे में नेता और राजनीतिक दल वर्चुअल रैली पर जोर दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची भी तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जारी की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के दिग्गज नेताओं के अलावा उन नेताओं को शामिल किया गया है, जिनका जातीय या क्षेत्रीय प्रभाव मतदाताओं पर पड़ सकता है। इसके साथ ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी सहित सांसद मेनका गांधी और वरुण गांधी जैसे उन नेताओं को किनारे कर दिया गया है, जो पार्टी को समय-समय पर असहज करते रहे हैं।

    निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण की तेज होती रफ्तार को देखते हुए 23 जनवरी तक रैली और जनसभाओं पर रोक लगा रखी है। पार्टी ने डिजिटल चुनाव प्रचार के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। डिजिटल रैलियों को पार्टी के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। वहीं, कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए नेता पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे। इसके लिए भाजपा ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची बुधवार को जारी कर दी।

    इसके साथ ही चर्चा शुरू हो गई कि पार्टी ने लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपित के पिता केंद्रीय मंत्री टेनी, सरकार के निर्णयों पर सवाल उठाते रहे वरुण गांधी, उनकी मां मेनका गांधी को इसमें जगह नहीं दी है, जबकि पिछड़ा वर्ग के तमाम नेताओं को इसमें शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य खुद प्रत्याशी होने के बावजूद प्रदेश भर में चुनाव प्रचार करेंगे।

    यह होंगे स्टार प्रचारक : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, , प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति, मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, सांसद संजीव बालियान, सांसद हेमा मालिनी, सांसद राजवीर सिंह, सांसद कांता कर्दम, मंत्री अशोक कटारिया, जसवंत सैनी, सुरेंद्र नागर, रजनीकांत माहेश्वरी, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र कश्यप, जेपीएस राठौर, भोला सिंह खटीक।

    Koo App

    उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्टार प्रचारक आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं #AparnaYadav

    View attached media content

    - भाजपा उत्तर प्रदेश (@BJP4UP) 19 Jan 2022

    बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण की 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा। इसमें आगरा, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़ और बुलंदशहर शामिल है। इसके लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी हुई है और 21 तारीक नामांकन की आखिरी तारीख है। विधान सभा चुनाव में पहले चरण के लिए अब तक कुल 77 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं।