Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP By Election 2024: यूपी में विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 नवंबर की जगह इस दिन होगी वोटिंग

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 02:39 PM (IST)

    UP Assembly By Election Date उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनावों की तारीखों में बदलाव किया गया है। पहले 13 नवंबर को होने वाले मतदान अब 20 नवंबर को होंगे। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के अनुरोध पर यह फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पंजाब और केरल में भी मतदान की तारीखों में बदलाव किया गया है।

    Hero Image
    यूपी में विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगा मतदान

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। (UP Assembly By Election 2024) उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने पहले इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान की घोषणा की थी लेकिन राजनीतिक दलों के अनुरोध के बाद चुनाव आयोग ने अब तारीखों को पुनर्निधारित करते हुए 20 नवंबर को मतदान की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पंजाब और केरल में मतदान की तारीखों में भी बदलाव किया गया है।

    पार्टियों ने चुनाव आयोग को लिखा था पत्र

    बता दें उपचुनाव की तारीखों में बदलाव के लिए बसपा, भाजपा, कांग्रेस और रालोद समेत कई पार्टियों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था।

    भाजपा द्वारा जारी किए गए लेटर में ल‍िखा गया कि 'यूपी में कार्ति‍क पूर्णि‍मा के स्‍नान पर्व और पूजा का धार्मि‍क महत्‍व है, 15 नवंबर 2024 को कार्ति‍क पूर्णिमा का स्‍नान पर्व है और बडी संख्‍या में लोग कार्त‍िक पूर्णि‍मा के स्‍नान और पूजा करने क ल‍िए जाते हैं। इसके साथ ही कुंदरकी, मीरापुर, गाज‍ियाबाद औश्र प्रयागराज में कार्ति‍क पूर्णि‍मा के अवसर पर मेला में प्रति‍भाग एंव पूजन के ल‍िए लोग 3-4 द‍िन पहले ही चले जाते हैं।'

    'कार्ति‍क पूर्णि‍मा के कारण बहुसंख्‍या मतदाता मतदान से वंच‍ित हो जाएंगे और आयोग का भी मानना है क‍ि प्रत्‍येक मतदाता का शत-प्रत‍िशत मतदान कराया जाये, ऐसी स्‍थि‍ति में शत-प्रत‍िशत मतदान संभव नहीं है, इसल‍िए उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर के स्‍थान पर 20 नवंबर करना समीचीन होगा।'

    इन सीटों पर होना है उपचुनाव

    विधासनभा सीट 2022 में जीते प्रत्याशी का नाम जिला
    करहल अखिलेश यादव (सपा) मैनपुरी
    खैर अनूप वाल्मीकी (भाजपा) अलीगढ़
    मीरापुर चंदन चौहान (रालोद) मुजफ्फरनगर
    मंझवा डॉ. विनोद कुमार सिंह (भाजपा) मिर्जापुर
    गाजियाबाद अतुल गर्ग (भाजपा) गाजियाबाद
    कटेहरी लालजी वर्मा (सपा) अंबेडकरनगर
    कुंदरकी जियाउर्ररहमान (सपा) संभल
    मिल्कीपुर  अवधेश प्रसाद (सपा) फैजाबाद
    फूलपुर  प्रवीण पटेल (भाजपा) प्रयागराज
    सीसामऊ  इरफान सोलंकी (सपा) कानपुर

    सपा ने घोषित किए प्रत्याशी

    अखिलेश यादव ने फूलपुर विधानसभा सीट से मुस्तफा सिद्दीकी को, कटेहरी विधानसभा सीट से शोभावती वर्मा को और मझंवा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को मैदान में उतारा है। वहीं विधानसभा उपचुनाव के लिए सबसे चर्चित सीट मिल्कीपुर पर अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर भरोसा जताया है। बता दें अजीत प्रसाद को टिकट मिलने की अटकलें काफी पहले से ही लगाई जा रही थी।

    इसे भी पढ़ें: UP ByPolls: फिर चढ़ेगा यूपी का सियासी पारा, उपचुनाव की तारीखों का एलान; क्यों खाली हुईं थी ये नौ सीटें