Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 26 लाख रुपये से अधिक होगी हर व्यक्ति की इनकम, योगी सरकार के इस प्लान पर काम में जुटा नियोजन विभाग

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:59 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने 2047 तक राज्य में प्रति व्यक्ति आय को 26 लाख रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है वर्तमान में यह 108572 रुपये है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नियोजन विभाग एक विस्तृत रोडमैप तैयार करेगा जिसमें जनसंख्या और विकास योजनाओं को शामिल किया जाएगा। प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

    Hero Image
    2047 में यूपी की प्रति व्यक्ति आय 26 लाख रुपये पहुंचाने का लक्ष्य

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। वर्ष 2047 में जब देश स्वतंत्रता की शताब्दी वर्ष मनाएगा तब तक उत्तर प्रदेश के हर व्यक्ति की सालाना आय आज से 26 गुणा अधिक होगी। सरकार ने 22 वर्ष बाद यूपी की प्रति व्यक्ति आय को 26 लाख रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। जिसे हासिल करने के लिए नियोजन विभाग रोडमैप तैयार कराने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 1947 में जब देश आजाद हुआ था, उस समय उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत के बराबर थी। बाद के वर्षों में विकास की धीमी गति के कारण अब राष्ट्रीय औसत की तुलना में करीब आधी रह गई है।

    पिछले आठ वर्षों में विकास की गति में तेजी आने से इसमें कुछ सुधार हुआ है। वर्ष 2017-18 में उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत की तुलना में जो 50.30 प्रतिशत रह गई थी वह वर्ष 2024-25 में बढ़कर राष्ट्रीय औसत की तुलना में 52.90 प्रतिशत हो गई है।

    इन आठ वर्षों में राष्ट्रीय औसत की तुलना में प्रति व्यक्ति आय में 2.60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्ष 2017-18 में देश की प्रति व्यक्ति आय 1,15,224 रुपये थी तब यूपी की प्रति व्यक्ति आय 57,944 रुपये पर थी।

    नवीनतम आंकड़े जो वर्ष 2024-25 के हैं उसमें प्रति व्यक्ति आय का राष्ट्रीय औसत 2,05,324 रुपये है और यूपी की प्रति व्यक्ति आय 1,08,572 रुपये है।

    नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार के मुताबिक प्रति व्यक्ति आय को 26 लाख रुपये तक ले जाने का विस्तृत रोडमैप जल्द तैयार किया जाएगा। जिसमें 22 वर्ष बाद राज्य की जनसंख्या क्या होगी उसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश के विकास का खाका खींचा जाएगा।

    राष्ट्रीय औसत से तेज गति से बढ़ रही यूपी में प्रति व्यक्ति आय

    वर्ष 2017-18 से 2024-25 के बीच राष्ट्रीय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय की सालाना औसत वृद्धि दर 11.17 प्रतिशत रही है। इसी अवधि में यूपी में प्रति व्यक्ति आय की सालाना औसत वृद्धि दर 12.48 प्रतिशत है। यानी यूपी में प्रति व्यक्ति आय बढ़ने की दर राष्ट्रीय औसत से 1.31 प्रतिशत अधिक है।