UP Teachers Transfer: एडेड कॉलेजों में शिक्षकों के तबादले को लेकर आया जरूरी अपडेट, ये तारीख कर लें नोट
उत्तर प्रदेश के 4517 सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि शनिवार है। लगभग एक हजार शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। डीआईओएस और जेडी स्तर पर अग्रसारण प्रक्रिया धीमी है जिसे 17 जून तक पूरा करना है। शिक्षा विभाग ने अंतिम तिथि बढ़ाने से इनकार किया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के 4517 सहायता प्राप्त (एडेड) इंटर कालेजों में शिक्षकों के तबादले के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि शनिवार है। अब तक करीब एक हजार शिक्षकों ने आनलाइन आवेदन किया है, जबकि लगभग इतने ही आवेदन आफलाइन माध्यम से भी प्राप्त हुए हैं।
हालांकि, आनलाइन आवेदन पत्रों को जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) और मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक (जेडी) स्तर पर अग्रसारित करने की प्रक्रिया काफी धीमी चल रही है। विभाग ने यह प्रक्रिया 17 जून तक पूरी करने की समय-सीमा तय की है।
माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक सुरेंद्र तिवारी ने सभी डीआइओएस और जेडी को निर्देश दिया है कि वे समय रहते सभी आवेदनों का अग्रसारण सुनिश्चित करें ताकि शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया तय समय पर पूरी हो सके। शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।