Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Forest Service Transfer: राज्य वन सेवा के 23 अधिकारियों का तबादला, 20 को बनाया प्रभारी डीएफओ

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 27 Jun 2025 06:58 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य वन सेवा के 23 अधिकारियों का तबादला किया है, जिनमें से 20 को विभिन्न जिलों में प्रभारी डीएफओ बनाया गया है। ये सभी सहायक वन संरक्षक अधिकारी हैं। कुछ अधिकारियों के तबादला आदेश 1 जुलाई और 1 अगस्त से प्रभावी होंगे, जबकि अन्य को पीसीएफ कार्यालय, वन निगम और वानिकी प्रशिक्षण संस्थान जैसे अन्य विभागों में भी तैनाती मिली है।  

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने राज्य वन सेवा के 23 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें से 20 अधिकारियों को प्रभारी डीएफओ बनाया गया है। यह सभी सहायक वन संरक्षक अधिकारी हैं। संजय कुमार मल्ल प्रभारी डीएफओ मैनपुरी, राजीव कुमार प्रभारी डीएफओ फर्रूखाबाद, संजीव कुमार प्रभारी डीएफओ कासगंज व प्रदीप कुमार वर्मा प्रभारी डीएफओ बदायूं बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित सिंह प्रभारी डीएफओ सुलतानपुर, उमेश तिवारी प्रभारी डीएफओ अंबेडकरनगर, दिलीप कुमार तिवारी प्रभारी डीएफओ ओबरा, भानेन्द्र सिंह प्रभारी डीएफओ फिरोजाबाद, हरिकेश नारायण यादव प्रभारी डीएफओ संतकबीरनगर, प्रोमिला प्रभारी डीएफओ जौनपुर, प्रीति यादव प्रभारी डीएफओ संभल, अर्शी मलिक प्रभारी डीएफओ हापुड़, शिरीन प्रभारी डीएफओ बस्ती, राकेश चन्द्र यादव प्रभारी डीएफओ हाथरस, कमल कुमार प्रभारी डीएफओ रेनुकूट सोनभद्र व विनोद कुमार को प्रभारी डीएफओ शाहजहांपुर बनाया गया है।

    चन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी डीएफओ औरैया व राकेश कुमार प्रभारी डीएफओ मीरजापुर बनाए गए हैं। इन दोनों के तबादला आदेश एक जुलाई से प्रभावी होगा। विनीता सिंह प्रभारी डीएफओ अमरोहा व हरेन्द्र सिंह प्रभारी डीएफओ बुलंदशहर बनाए गए हैं। इन दोनों के आदेश एक अगस्त से प्रभावी होंगे। इसी प्रकार अतुल कान्त शुक्ला पीसीएफ कार्यालय, ताफीक अहमद को वन निगम व आशुतोष पांडेय वानिकी प्रशिक्षण संस्थान कानपुर में तैनाती मिली है।