Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में भी जल्द लागू होगी यूनिफाइड पेंशन स्कीम, 2005 के बाद से राज्य कर्मियों को दिया जा रहा NPS का लाभ

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 07:32 AM (IST)

    केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन योजना का लाभ केंद्रीय कर्मियों को देने का निर्णय लिया है। राज्यों को अब इस आधार पर निर्णय लेना है कि उन्हें अपने कर्मचारियों को इसका लाभ देना है या नहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को केंद्र सरकार के यूपीएस को लागू करने के निर्णय का स्वागत किया था। जाहिर है यूपीएस को लागू करने में प्रदेश सरकार अधिक विलंब नहीं करेगी।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। केंद्र सरकार की यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाएगा। प्रदेश सरकार को केंद्र के शासनादेश का इंतजार है, इसके अध्ययन के आधार पर ही इसे राज्य में लागू करने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि इस संबंध में जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा सकता है। हालांकि, इससे पूर्व वित्त विभाग यूपीएस को लागू करने पर सरकार पर कितना वित्तीय बोझ पड़ेगा, इसका आकलन करेगा और इसी आधार पर रिपोर्ट तैयार कर सरकार से अनुमति ली जाएगी।

    महाराष्‍ट्र सरकार ने योजना को लागू करने का ल‍िया न‍िर्णय 

    केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन योजना का लाभ केंद्रीय कर्मियों को देने का निर्णय लिया है। राज्यों को अब इस आधार पर निर्णय लेना है कि उन्हें अपने कर्मचारियों को इसका लाभ देना है या नहीं। केंद्र के फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया है।

    सीएम योगी ने क‍िया स्‍वागत

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को केंद्र सरकार के यूपीएस को लागू करने के निर्णय का स्वागत किया था। जाहिर है यूपीएस को लागू करने में प्रदेश सरकार अधिक विलंब नहीं करेगी।

    प्रदेश में 17 लाख के करीब हैं राज्‍य कर्मचारी

    बता दें कि प्रदेश में वर्ष 2005 के बाद सेवा में आने वाले राज्य कर्मियों को न्यू पेंशन स्कीम का लाभ दिया जा रहा है। एक अनुमान के अनुसार प्रदेश में 17 लाख के करीब राज्य कर्मचारी हैं।

    यह भी पढ़ें: Unified Pension Scheme कैसे बनेगी सरकारी कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी, पांच प्वाइंट में समझें