Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: बाग में मिला मानव कंकाल का कई दिन पुराना सिर, पुलिस भी देखकर हो गई हैरान

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 12 Jul 2025 05:42 PM (IST)

    इटौंजा के शीतल पुरवा गांव में यूकेलिप्टस के बाग में एक लावारिस मानव सिर मिला। प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की पर कोई जानकारी नहीं मिली। सिर लगभग 25 दिन पुराना लग रहा है। पुलिस आसपास के थानों से गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटा रही है जंगली जानवर द्वारा सिर फेंकने की आशंका जताई जा रही है।

    Hero Image
    बाग में मिला मानव कंकाल का कई दिन पुराना सिर, शिनाख्त नहीं

    जागरण संवाददाता, इटौंजा। शीतल पुरवा गांव के पास यूकेलिप्टस की बाग में शुक्रवार की रात मानव कंकाल का कई दिन पुराना लावारिस सिर पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस और फारेंसिक टीम ने पड़ताल की लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस अपने स्तर से शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार रात प्रधान प्रतिनिधि देव नरायन सिंह ने बाग में अज्ञात सिर पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी थी। सिर से बाल और त्वचा पूरी तरह से हट चुकी थी। पुलिस के मुताबिक सिर करीब 25 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।

    फिलहाल फारेंसिक और पुलिस की टीम ने बाग और आसपास छानबीन की लेकिन मौके से कोई भी जानकारी नहीं मिली है। किसी जंगली जानवर द्वारा सिर लेकर फेंकने की आशंका भी जताई जा रही है। इटौंजा पुलिस की तरफ से आसपास के थानों में भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है। गुमशुदा लोगों के बारे में भी जानकारी की जा रही है।