Russia Ukraine War: देश की बेटी की मार्म‍िक अपील, वीड‍ियो जारी कर भारत सरकार को द‍िया यह मैसेज

Russia Ukraine War वैशाली ने बताया क‍ि वह जहां रहती हैं वहां यूक्रेन का मिलिट्री कैंट है जिस पर रूस ने मिसाइल छोड़ दिया जिसके बाद पूरा शहर बंद हो गया और आपातकाल घोषित कर दिया गया। अब खाने पीने की सामग्री भी नहीं मिल पा रही है।