UGC NET Result: यूजीसी नेट रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, एनटीए कल करेगा परिणामों की घोषणा
यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट 2022 परीक्षा परिणाम की राह देख रहे अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2022 की परीक्षा के परिणाम कल यानी 13 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।

लखनऊ, जेएनएन: यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट 2022 परीक्षा परिणाम की राह देख रहे अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2022 की परीक्षा के परिणाम कल यानी 13 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। इस संबंध में यूजीसी चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने ट्वीट कर जानकरी दी है।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2022 के परिणामों की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट ugcnet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। परिणामों का सक्रिय लिंक नियत समय में साझा किया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष ने ट्वीट के माध्यम से पुष्टि की है कि परिणाम कल तक घोषित किए जाएंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
UGC NET दिसंबर परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों में 21 फरवरी, 2023 से 16 मार्च, 2023 तक किया गया था। यह एग्जाम 83 विषयों के लिए कराया गया था। यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।