Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET Exam: यूजीसी नेट इंग्लिश की परीक्षा पर उठे सवाल, शिक्षा मंत्री को लेटर लिखकर कह दी ये बात

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 02:07 PM (IST)

    लखनऊ में 27 जून को हुई यूजीसी नेट इंग्लिश परीक्षा पर छात्रों ने नाराजगी जताई है। असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आयोजित इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सिलेबस से बाहर के थे। एसोसिएशन फार इंग्लिश स्टडीज आफ इंडिया ने शिक्षा मंत्री और यूजीसी अध्यक्ष को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की है। छात्रों ने परीक्षा की समीक्षा और स्पष्ट सिलेबस की मांग की है।

    Hero Image
    यूजीसी नेट इंग्लिश की परीक्षा पर उठे सवाल

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। 27 जून को आयोजित यूजीसी नेट इंग्लिश परीक्षा को लेकर प्रदेश भर के अभ्यर्थियों में नाराजगी और भ्रम की स्थिति है। असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आयोजित इस राष्ट्रीय परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की प्रकृति और पाठ्यक्रम की अस्पष्टता पर सवाल उठे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसोसिएशन फार इंग्लिश स्टडीज आफ इंडिया (एईएसआइ) के महासचिव प्रो. विकास शर्मा ने शिक्षा मंत्री और यूजीसी अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

    पत्र में कहा गया है कि परीक्षा में कई प्रश्न अत्यंत अस्पष्ट, भ्रमित करने वाले और निर्धारित पाठ्यक्रम से बाहर थे। अभ्यर्थियों से कुछ ऐसे लेखकों और उनके उद्धरणों की पहचान करने को कहा गया जिन्हें उन्होंने पहले कभी पढ़ा या सुना तक नहीं था। इसके अतिरिक्त, पुस्तकों के वाक्यक्रम को मूल क्रम में लगाने जैसे प्रश्न भी पूछे गए जो असमान्य थे।

    आयोग से परीक्षा की समीक्षा कराने और भविष्य के लिए एक स्पष्ट, परिभाषित और सार्वजनिक रूप से अधिसूचित सिलेबस जारी करने की मांग की गई है। यह भी कहा कि प्रश्नपत्र निर्माण में अकादमिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए ताकि छात्रों को मानसिक अस्थिरता और हतोत्साहन का सामना न करना पड़े।