UP Electricity Department: लखनऊ में दो लाख आबादी के लिए बनेंगे दो नए बिजली घर, बिजनौर में मिली 40 हजार वर्ग फिट जमीन
लखनऊ में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए सभी खंडों से अभियंताओं ने प्रस्ताव भेजने का काम तेज कर दिया है। इसी क्रम में सेस प्रथम के अंतर्गत आने वाले उतरेटिया तेलीबाग पिपरौली बिजनौरी पीजीआइ सहित करीब दो लाख आबादी को बेहतर बिजली देने के लिए प्रयास तेज हो गए हैं।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। राजधानी लखनऊ में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए सभी खंडों से अभियंताओं ने प्रस्ताव भेजने का काम तेज कर दिया है। इसी क्रम में सेस प्रथम के अंतर्गत आने वाले उतरेटिया, तेलीबाग, पिपरौली, बिजनौरी, पीजीआइ सहित करीब दो लाख आबादी को बेहतर बिजली देने के लिए प्रयास तेज हो गए हैं। उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए दो नए उपकेंद्र बनने जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने बिजली विभाग को चालीस हजार वर्ग फिट जमीन बिजनौर के जैतीखेड़ा में दे दी है। यही नहीं, लीज शुल्क के रूप में भी बिजली विभाग ने 2701 रुपये जमा कर दिया है। इसी तरह लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) भी शारदा नगर में नया उपकेंद्र बना रहा है। यह दोनों उपकेंद्र बीस एमवीए के होंगे। इससे पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुधरेगी।
इस संबंध में अधीक्षण अभियंता डीके त्रिपाठी ने बताया कि अंबेडकर नगर उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले चंद सालों में उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ गई है, ऐसे में बिजली व्यवस्था और बेहतर करने के लिए जरूरी है कि अंबेडकर नगर उपकेंद्र की क्षमता पांच एमवीए बढ़ाई जाए। अब यहां पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर एक बड़ी आबादी को राहत दी जाएगी। अधिशासी अभियंता संदीप तिवारी को यह सभी प्रस्ताव बनाकर उपखंड अधिकारी राम इकबाल द्वारा भेजे जा चुके हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो नया उपकेंद्र वर्ष 2022 तक बनकर जैतीखेड़ा में बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं शारदा नगर चंद माह में बिजली विभाग को लविप्रा को हैंडओवर कर देगा, लविप्रा शारदा नगर योजना में प्रधानमंत्री आवास बनाए हैं, यहां फ्लैटों की संख्या 22 सौ से अधिक है।
यहां ट्रांसफार्मर की क्षमता जाएगी बढ़ाईः उपखंड अधिकारी ने पीक सीजन में आ रही बिजली समस्याओं को देखते हुए आधा दर्जन से अधिक स्थानों में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। अगर यह ट्रांसफार्मर स्वीकृत हो जाते हैं तो हजारों उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिल सकेगी और और फिर बिजली की आवाजाही से भी निजात मिलेगी। वहीं जहां ट्रांसफार्मर अतिरिक्त लगाए जाएंगे, उनमें उतरेटिया, हैवतमऊ मवैया, एकतानगर, कल्ली पश्चिम, साउथ सिटी और बिजनौर है। यहां 250 केवीए के ट्रासंफार्मर अतिरिक्त लगाए जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।