UP News: दो घंटे की यात्रा में लगे 10 घंटे, विमान की लेटलतीफी ने ट्रेनों व बसों को भी पछाड़ा
लखनऊ से पुणे जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट बुधवार को साढ़े सात घंटे देरी से रवाना हुई जिससे यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया। इस फ्लाइट को पुणे पहुंचने में 10 घंटे लगे। गुरुवार को भी यह लेट रही। वहीं गोमती नगर रेलवे स्टेशन को पूर्वी राज्यों के रेलवे हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। विमान की लेटलतीफी ने ट्रेनों व बसों को पछाड़ दिया है। लखनऊ एयरपोर्ट से पुणे की फ्लाइट साढ़े सात घंटे देरी से रवाना हुई। इसीलिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 10 घंटे में पुणे पहुंची। कई यात्री ऐसे थे जिनकी आगे कनेक्टिंग फ्लाइट थी या किसी आवश्यक मीटिंग में शामिल होना था। ऐसे यात्रियों ने बुधवार देर रात लखनऊ एयरपोर्ट पर हंगामा किया। गुरुवार को भी यही फ्लाइट फिर लेट हो गई।
लखनऊ से पुणे की फ्लाइट आइएक्स 1118 प्रतिदिन 2:55 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ से रवाना होकर शाम 5:05 बजे पुणे पहुंचती है। बुधवार को फ्लाइट लेट हुई इसकी यात्रियों को सूचना नहीं दी गई। गुस्साए यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया।
रात 11 बजे यह फ्लाइट लखनऊ से उड़ान भर पाई। यात्री अंकुर श्रीवास्तव के अनुसार डेढ़ घंटे पहले ही विमान में बोर्डिंग हो गई थी। पायलट ने एनाउंस किया था कि वह पुणे के लिए शार्टकट रूट का इस्तेमाल करेंगे। इसके बाद भी 2 घंटे 10 मिनट की यात्रा में 10 घंटे लग गए। वहीं, गुरुवार को भी यही फ्लाइट लेट हो गई। यह पुणे शाम छह बजे के करीब पहुंची।
पूरब के राज्यों की ट्रेनों का हब बनेगा गोमती नगर रेलवे स्टेशन
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे प्रख्यात रेलवे स्टेशनों को अपने स्वरूप से टक्कर देने वाले गोमती नगर स्टेशन में अब यात्री सुविधाओं की बहार आएगी। पटना वंदे भारत और कामाख्या जैसी ट्रेनों का संचालन करने वाला यह स्टेशन पूरब के राज्यों की रेल सेवाओं का हब बनेगा। गोमती नगर से बिहार, पश्चिम बंगाल, आसाम, उड़ीसा सहित अन्य राज्यों की ट्रेनों की आवाजाही तेज होगी।
बस इंतजार प्रदेश के पहले इस विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन में द्वितीय चरण का कार्य पूरा होने का है। संयोग है कि फरवरी 2024 में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोमती नगर रेलवे स्टेशन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया था। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन के सेकंड फेज का काम दो माह में पूरा होने की उम्मीद है, इन दिनों फिनिशिंग चल रही है।
इसके बाद यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी। लखनऊ से पुरी के लिए ट्रेन चलाने का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है, गोमती नगर से मुंबई के लिए ट्रेन का संचालन कराने की तैयारी है, ताकि पुष्पक एक्सप्रेस में सीट न मिलने की समस्या का समाधान हो जाए। डीआरएम अग्रवाल ने बताया, गोमती नगर आने वाले दिनों में चारबाग रेलवे स्टेशन से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएगा।
पूरब के राज्यों की राह पकड़ने वालों को यहां से चलने वाली ट्रेनें मंजिल तक पहुंचाएंगी। उन्होंने कहा कि सात अमृत भारत स्टेशनों का कार्य भी अंतिम चरण में चल रहा है, डेढ़ से दो माह में उद्घाटन कराकर जनता का सौंप देंगे। इन स्टेशनों पर स्थानीय जरूरत के हिसाब से सुविधाएं मिलेंगी, स्टेशन के दोनों साइड से प्रवेश व निकास, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि अनिवार्य रूप से होंगे।
यात्रियों को बेहतर सुविधाएं ट्रेनों का आवागमन बढ़ाने पर ही मिलेंगी, पूरा जोर रेल के आधारभूत ढांचे को विकसित करने पर है। बोले, रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को भी संसाधन व सुविधाएं दिलाने को प्रयासरत हैं, ताकि सभी जनसेवा का कार्य तेजी से करते रहें। उन्होंने कहा संरक्षा व सुरक्षा पर तेजी से काम हो रहा है।
ये हैं सात अमृत भारत स्टेशन
लखीमपुर, स्वामी नारायण छपिया, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, मैलानी, गोला गोकर्णनाथ व बढ़नी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।