वाराणसी जाने वाले दो विमान लखनऊ में उतरे, खराब मौसम के चलते कराई गई लैंडिंग
वाराणसी में खराब मौसम के कारण दो विमानों को लखनऊ में उतारा गया। अहमदाबाद से आ रहा विमान 6ई-6805 जिसमें 148 यात्री थे रात 853 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरा। इसके बाद दिल्ली से आ रहा इंडिगो का विमान 6ई-2235 जिसमें 186 यात्री थे रात 910 बजे लखनऊ उतरा। मौसम ठीक होने पर दोनों विमान वाराणसी के लिए रवाना हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।