Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी जाने वाले दो विमान लखनऊ में उतरे, खराब मौसम के चलते कराई गई लैंडिंग

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 10:18 PM (IST)

    वाराणसी में खराब मौसम के कारण दो विमानों को लखनऊ में उतारा गया। अहमदाबाद से आ रहा विमान 6ई-6805 जिसमें 148 यात्री थे रात 853 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरा। इसके बाद दिल्ली से आ रहा इंडिगो का विमान 6ई-2235 जिसमें 186 यात्री थे रात 910 बजे लखनऊ उतरा। मौसम ठीक होने पर दोनों विमान वाराणसी के लिए रवाना हो गए।

    Hero Image
    वाराणसी में खराब मौसम के चलते वहां जाने वाले दो विमान लखनऊ डायवर्ट।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। वाराणसी का मौसम खराब होने के कारण शुक्रवार देर रात वहां जाने वाले दो विमानों को लखनऊ भेज दिया गया।

    मौसम ठीक होने के बाद दोनों विमान लखनऊ से उड़ान भर सके। वाराणसी में शुक्रवार को मौसम खराब होने के कारण अहमदाबाद से जा रहा विमान 6ई-6805 लखनऊ डायवर्ट किया गया।

    चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यह विमान रात 8:53 बजे उतरा। इस विमान में केबिन क्रू सहित कुल 148 यात्री सवार थे। इसके ठीक बाद दिल्ली से वाराणसी जा रहा इंडिगो एयरलाइन का विमान 6ई-2235 भी लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केबिन क्रू सहित 186 यात्रियों वाला यह विमान रात 9:10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा। मौसम ठीक होने के बाद यह विमान वाराणसी रवाना हो गए।