Lucknow News: बंथरा में 12वीं की परीक्षा देने गईं दो छात्राएं लापता, 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
लखनऊ के बंथरा इलाके से 12वीं की दो छात्राएं परीक्षा देने गई और लापता हो गईं। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उनका कहीं कुछ भी पता नहीं चल सका। पुलिस ने ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, बंथरा (लखनऊ)। बंथरा इलाके में 12वीं की परीक्षा देने गई दो छात्राएं लापता हो गई। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की पर कहीं कुछ पता नहीं चला। बाद में सूचना पुलिस को दी गई। 10 दिन बीतने के बावजूद अभी तक पुलिस छात्राओं का पता नहीं लगा सकी है।
ग्राम पंचायत भटगांव के हसन खेड़ा निवासी संजय कश्यप की 19 वर्षीय बेटी खुशबू लतीफ नगर स्थित एक निजी विद्यालय में 12वीं की छात्रा है। उसकी बोर्ड परीक्षा भी चल रही है। परिवारजन ने बताया कि उसका परीक्षा केंद्र सरोजनी नगर के गौरी स्थित एक विद्यालय में है।
बीती तीन मार्च को उसका पेपर था। वह क्षेत्र के लतीफ नगर में ही रहने वाली अपनी सहपाठी अमीना के साथ पेपर देने गई थी। पेपर दोपहर दो बजे से सायं 5 बजे तक थे लेकिन वो दोनों घर से दस बजे के आसपास निकली और परीक्षा खत्म होने के बावजूद देर शाम तक घर नहीं लौटी।

लाल कपड़ों में लापता छात्रा खुशबू
दोनों की तलाश जारी
इसके बाद उनके घरवालों ने दोनों की खोजबीन करनी शुरू की। काफी देर बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो अगले दिन सूचना पुलिस को दी गई। शिकायत पर बंथरा थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज की गई। इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि दोनों की तलाश जारी है।

स्कूल ड्रेस में छात्रा अमीना
छात्राओं की रिश्तेदारी समेत हर संभावित स्थान पर तलाश की जा रही है। वहीं, यह भी पता चला है कि दोनों छात्राएं केंद्र तक गई थी लेकिन परीक्षा में शामिल नहीं हुई। फिलहाल पुलिस दोनों की सकुशल बरामदगी के प्रयास कर रही है।
होलिका दहन का चंदा इकट्ठा कर रहे युवक की पीटकर हत्या
वहीं, विकासनगर में होलिका दहन के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे 35 वर्षीय युवक हरीश चंद्र उर्फ रोहित की बुधवार की शाम मामूली कहासुनी के बाद पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पत्नी पूनम कश्यप की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विकासनगर पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
घरौंदा कांप्लेक्स निवासी हरीशचंद्र फल का ठेला लगाता था। बुधवर की शाम वह होलिका दहन में लकड़ी लाने के लिए चचेरे भाई पुनीत कश्यप और दोस्त चांद बाबू के साथ मिलकर चंदा इकट्ठा कर रहा था। इसी बीच दोनों में रुपयों को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। थोड़ी ही देर में दोनों में मारपीट हो गई।
पुनीत और चांद बाबू ने हरीशचंद्र को बुरी तरह पीट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल भेजा, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पंचायतनामे के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इंस्पेक्टर विकास नगर आलोक सिंह ने बताया कि पत्नी पूनम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।