बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर, जौनपुर और लखनऊ के नौ लोग घायल
बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर सनाकापुर के पास अयोध्या से दर्शन कर लखनऊ जा रही कार रविवार दोपहर सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार से टकरा गई। हादसे में दोनों कारों पर सवार पति-पत्नी व मां-बेटी सहित नौ लोग घायल हो गए।

बाराबंकी, संवादसूत्र। लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर एक भीषण हादसा हो गया। हाईवे के सनाकापुर के पास अयोध्या से दर्शन कर लखनऊ जा रही कार रविवार दोपहर की दोपहर सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार से टकरा गई। हादसे में दोनों कारों पर सवार पति-पत्नी व मां-बेटी सहित नौ लोग घायल हो गए। दोनों कारों में जौनपुर और लखनऊ जा रहे लोग सवार सवार थे।
आंध्र प्रदेश के उमेश अपनी पत्नी रजनी और बेटे के साथ लखनऊ में अपने रिश्तेदार दिलीप के यहां आए थे। रविवार सुबह वह दिलीप, उसकी पत्नी उमा, बेटी अदिति व मानसी के साथ अयोध्या दर्शन करने गए थे। लौटते वक्त अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग पर दोपहर करीब तीन बजे जलपान के लिए सनाकापुर मोड़ के पास बने कट से ढाबे की ओर मुड़ने लगे। इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर व चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने कार के अंदर फंसे हुए घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया। घायलों उमा मिश्रा, उनकी बेटी अदिति, तथा मानसी, को इलाज के लिए लखनऊ स्थित मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, जबकि उमेश दुबे, रजनी दुबे, तथा खेमकरण का प्रारंभिक इलाज सीएचसी पर किया जा रहा है।
दिलीप की कार उनका 28 वर्षीय पुत्र खेमकरण चला रहा था। लखनऊ से अयोध्या की तरफ जा रहे मर्सडीज कार सवार व जौनपुर के मोहम्मद कैफ दिल्ली से वापस आ रहे थे। उनके पिता मोहम्मद रुस्तम व अंबेडकर नगर के मोहम्मद अजीम भी कार में सवार थे। इस घटना में इन तीनों लोगों को भी चोटें आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।