Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हनीमून पर पत्नी को घुमाने की चाहत', एसी तकनीशियन बनकर घुसे युवकों ने काटा था सरकारी अधिकारी की पत्नी का गला काटा

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 12:12 PM (IST)

    लखनऊ के भूतनाथ बाजार में हुई लूट का गाजीपुर पुलिस ने खुलासा किया जिसमें दो बदमाश गिरफ्तार हुए। पुलिस ने लूटी गई बालियां बरामद की हैं। आरोपियों की पहचान चिरकू और रामधीरज के रूप में हुई है जिन पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने 300 सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को पकड़ा। पीड़ित के पति ने खुलासे पर असंतुष्टि जताई है।

    Hero Image
    घर में घुसकर अनुसचिव की पत्नी पर हमला कर लूट करने वाले आरोपित। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। भूतनाथ बाजार स्थित राजकीय कॉलोनी में अनुसचिव हरीशचंद्र पांडेय की पत्नी शशि पर चाकू से हमला कर लूट करने के मामले में गाजीपुर थाने की पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई बाली बरामद की है। वहीं इस राजफाश से हरीश चंद्र ने स्वीकार नहीं की है। उनका कहना है कि वह प्रमुख सचिव होम से मिलकर मामले की शिकायत दर्ज कराएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित इंदिरानगर के समोद्दीपुर निवासी चिरकू उर्फ कपिल कश्यप और फरीदनगर निवासी रामधीरज उर्फ मोगली हैं। आरोपितों के पास से कान की दो बाली बरामद हुई है। पूछताछ में चिरकू ने बताया कि दोनों स्मैक नशा करते हैं। उसकी अगले महीने शादी है। इसके लिए उसके पास रुपये नहीं थे।

    पीड़िता के पति राजफाश से नाखुश, कहा, चेन लूट की थी उसका जिक्र तक नहीं

    शादी के बाद पत्नी को बाहर घुमाने ले जाना चाह रहा था। इसके लिए वह कई दिनों से घरों की रेकी कर रहा था। नौ जुलाई को राजकीय कॉलोनी पहुंचे तो देखा कि इस घर में ज्यादा लोग आता-जाता नहीं है। इसलिए एसी बनाने के नाम पर घुस गए, लेकिन उनके घर में सभी लोग मौजूद थे।

    इसलिए बाहर से लूट को अंजाम देकर लौट आए थे। दोनों ने बताया कि लूट के बाद इंदिरानगर वाला कमरा छोड़कर राम-राम बैंक के पास रहने लगे थे। डीसीपी ने बताया कि आरोपित पर गाजीपुर थाने में छह मुकदमे दर्ज हैं। जबकि मोगली पर एक मुकदमा दर्ज है।

    आठ दिन में 300 सीसी कैमरे खंगाले

    एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए करीब 300 सीसी कैमरों के फुटेज खंगालने पड़े। तबतक जाकर एक आरोपित चिन्हित हुआ था। उसकी मदद से दूसरे साथी तक पहुंचे लेकिन वह फरार हो गया था। फिर उसके पीछे टीम लगाई फिर उसे भी दबोच लिया गया।

    नैनीताल गए थे घूमने

    घटना के बाद दोनों नैनीताल घूमने गए थे। वहां तीन से चार दिन रहने के बाद वापस लखनऊ लौटे तो देखा पुलिस तलाश कर रही है। इसलिए छुप-छुपकर रहने लगे थे। यही नहीं इससे पहले भी इंदिरानगर समेत कई लोगों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके थे।इसलिए पुलिस के पास उनका रिकार्ड मौजूद था।

    प्रमुख सचिव गृह से करेंगे शिकायत

    पीड़िता के पति हरीशचंद्र पांडेय ने कहा कि पुलिस ने जो राजफाश किया है। वह उन्हें स्वीकार नहीं है। जो माल पुलिस ने बरामद किया है, उसमें चेन का कोई उल्लेख तक नहीं है, जबकि पत्नी के गले में चेन थी। ऐसे तमाम तथ्यों के साथ प्रमुख सचिव होम के पास पहुंचूंगा और शिकायत करूंगा।

    यह था मामला

    बीती नौ जुलाई को भूतनाथ मार्केट इंदिरा नगर में दो लुटेरे एसी बनाने के बहाने सचिवालय के सचिव हरीशचंद्र पांडेय के घर पहुंचे। उनकी पत्नी शशि पांडेय की सोने की चेन और बाली लूट ली। इस दौरान शशि का ब्लेड से गला रेता और दीवार से सिर लड़ा दिया। शशि के गले में सात टांके लगे। साथ ही हाथ में गहरे जख्म हो गए हैं। वह दस जुलाई को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचीं। हालत में सुधार है, लेकिन बोलने में दिक्कत हो रही है।