Raebareli Road Traffic Jam: सड़क के बीच खराब हुआ ट्रक, कल्ली बाजार से पीजीआई तक लगा जाम
लखनऊ के रायबरेली रोड पर कल्ली पश्चिम में बुधवार शाम एक ट्रक खराब होने से भीषण जाम लग गया। सड़क की एक लेन बाधित होने के कारण करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। जाम में मरीजों से भरी एंबुलेंस भी फंसी रहीं जिससे मरीजों को परेशानी हुई। पुलिस ने ट्रक को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

संवाद सूत्र, लखनऊ। रायबरेली रोड पर कल्ली पश्चिम में बुधवार की शाम सड़क किनारे एक ट्रक अचानक खराब हो गया। इससे एक लेन पूरी तरह से बाधित हो गई। नतीजतन सड़क पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में मरीजों को लेकर जा रही कई एम्बुलेंस भी फंस गई।
एम्बुलेंस में मरीज को लेकर जा रहे रामबरन ने कहा कि एक किलोमीटर दूर पीजीआइ अस्पताल है फिर भी जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं, राहगीरों की सूचना पर पीजीआइ पुलिस ने ट्रैफिक कर्मियों की मदद से ट्रक को सड़क के किनारे कराया और यातायात सुचारू कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।