Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli Road Traffic Jam: सड़क के बीच खराब हुआ ट्रक, कल्ली बाजार से पीजीआई तक लगा जाम

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 08:09 PM (IST)

    लखनऊ के रायबरेली रोड पर कल्ली पश्चिम में बुधवार शाम एक ट्रक खराब होने से भीषण जाम लग गया। सड़क की एक लेन बाधित होने के कारण करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। जाम में मरीजों से भरी एंबुलेंस भी फंसी रहीं जिससे मरीजों को परेशानी हुई। पुलिस ने ट्रक को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

    Hero Image
    सड़क के बीच खराब हुआ ट्रक, कल्ली बाजार से पीजीआई तक लगा जाम

    संवाद सूत्र, लखनऊ। रायबरेली रोड पर कल्ली पश्चिम में बुधवार की शाम सड़क किनारे एक ट्रक अचानक खराब हो गया। इससे एक लेन पूरी तरह से बाधित हो गई। नतीजतन सड़क पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में मरीजों को लेकर जा रही कई एम्बुलेंस भी फंस गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्बुलेंस में मरीज को लेकर जा रहे रामबरन ने कहा कि एक किलोमीटर दूर पीजीआइ अस्पताल है फिर भी जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं, राहगीरों की सूचना पर पीजीआइ पुलिस ने ट्रैफिक कर्मियों की मदद से ट्रक को सड़क के किनारे कराया और यातायात सुचारू कराया है।