Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्टूबर से 30 प्रतिशत बढ़ जाएगा माल भाड़ा, लखनऊ में ट्रांसपोर्टरों ने लिया निर्णय, जान‍िए क्‍या पड़ेगा असर

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 24 Sep 2021 08:51 AM (IST)

    यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मंडल प्रभारी पंकज शुक्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लंबे समय से डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    डीजल समेत अन्य खर्च बढऩे से ट्रांसपोर्टर नाराज। खान-पान, किराना, दवा समेत कई चीजों के दाम पर पड़ेगा असर।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। डीजल की बढ़ती कीमत, टोल टैक्स, मोटर पाट् र्स, बीमा किस्त, बढ़ा जुर्माना समेत अन्य खर्च से परेशान ट्रांसपोर्टरों ने गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर में एक बैठक की। लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की इस बैठक में मौजूदा माल भाड़े का 30 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया गया। पहली अक्टूबर से माल भाड़े में यह वृद्धि लागू हो जाएगी। इस सिलसिले में पहले कंपनियों के सीएनएफ और एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। उसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। कोशिश होगी कि आपसी सामंजस्य के साथ किराया बढ़ जाए। अगर सहमति न बनी तो पहली अक्टूबर से माल भाड़ा बढ़ा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मंडल प्रभारी पंकज शुक्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लंबे समय से डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। कई अन्य व्यय भी बढ़े हैं। ऐसे में खर्च निकाल पाना अब मुश्किल हो गया है। वार्ता के बाद मजबूरी में भाड़ा बढ़ाया जाएगा। इसे लेकर ट्रांसपोर्ट यूनियन निर्णय लेने जा रही हैं। इस संबंध में जल्द ही परिवहन आयुक्त को नोटिस भेजा जा रहा है। बैठक में लखनऊ गुड्स एसोसिएशन के संतोष जैन, हरीश ङ्क्षसह, जगदीश गुप्ता समेत कई अन्य ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे। बता दें ट्रांसपोर्टरों ने तीन साल पहले माल भाड़ा करीब 10 प्रतिशत बढ़ाया था। उस वक्त डीजल की कीमत 60 रुपये लीटर थी। मौजूदा वक्त में डीजल की प्रति लीटर कीमत 90 रुपये है।

    दरें लागू हुईं तो इन चीजों पर पड़ेगा असर : अगर दरें लागू हुईं तो दवाईयां, मेडिकल उपकरण, खानपान एवं किराने का सामान, फैंसी और सामान्य फर्नीचर, चिकन कपड़ा, हार्डवेयर आदि चीजों पर असर आएगा। राजधानी लखनऊ ट्रांसपोर्टनगर से तकरीबन 350 किमी. दूरी तक करीब तीन हजार रुपये भाड़े में बढ़ेगा। उदाहरण के तौर पर कुछ प्रमुख शहरों के बीच होने वाली वृद्धि।

    शहर          पहले      अब

    प्रयागराज     9,000 - 12, 500

    बरेली         11,000 - 14,000

    गोरखपुर    10,000 - 13,500

    आजमगढ़  10,500 -13,000

    जौनपुर        8,500 - 12,000