Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP IAS Transfer: यूपी में सात आईएएस अधिकारियों के तबादलें, पढ़ें किसे कहां मिली नई तैनाती

    Updated: Wed, 28 Feb 2024 09:24 AM (IST)

    UP IAS Transfer शासन ने बुधवार को सात आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईएएस अधिकारी बाबूलाल मीना को प्रमुख सचिव उद्यान व रेशम बनाया गया है रविंद्र कुमार को प्रमुख दुग्ध एवं पशुधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन की ओर से रजनीश दूबे को राजस्व परिषद का अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को प्रमुखऱ सचिव सहकारिता बनाया गया है।

    Hero Image
    यूपी में सात आईएएस अधिकारियों के तबादलें, पढ़ें किसे कहां मिली नई तैनाती

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शासन ने बुधवार को सात आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईएएस अधिकारी बाबूलाल मीना को प्रमुख सचिव उद्यान व रेशम बनाया गया है, रविंद्र कुमार को प्रमुख दुग्ध एवं पशुधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन की ओर से रजनीश दूबे को राजस्व परिषद का अध्यक्ष, राजेश कुमार सिंह को प्रमुखऱ सचिव सहकारिता बनाया गया है। इसके अतिरिक्त आईएएस अधिकारी बलकार सिंह को आवास आयुक्त, पी. गुरु प्रसाद को प्रमुख सचिव राजस्व, राजशेखर को एमडी जल निगम (ग्रामीण) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    इसके अतिरिक्त बी. चैत्रा को अलीगढ़ की कमिश्नर बनाया गया है।

    बता दें शासन ने सोमवार को भी पांच आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। अयोध्या के नगर आयुक्त व उपाध्यक्ष विशाल सिंह को विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में तैनात किया गया है।

    बृज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ व मथुरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह को आयुष विभाग का डीजी, विशेष सचिव पर्यटन विकास निगम अश्वनी कुमार पांडेय को अयोध्या विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

    अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष शर्मा को नगर आयुक्त अयोध्या की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, सीडीओ शहजहांपुर के पद पर तैनात श्याम बहादुर सिंह को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष व ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश ने कर दिया बड़ा खेला! बसपा का यह दिग्गज नेता आज थामेगा सपा का दामन