Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PWD Transfer: लोक निर्माण विभाग के 37 अधिशासी अभियंताओं के तबादले, प्रयागराज के एक्सईएन के निलंबन की सिफारिश

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 12:10 AM (IST)

    लोक निर्माण विभाग में तैनात 37 अधिशासी अभियंता (सिविल) के तबादले शासन ने किए हैं। साथ ही फर्जी बिलों के आधार पर भुगतान के आरोप में फंसे प्रयागराज में तैनात एक्सईएन दिनेश कुमार सिंह के निलंबन की सिफारिश मुख्यालय ने कर दी है। हालांकि सिफारिश के बाद भी विद्युत एवं यांत्रिक विभाग में तैनात कई एसई को पदोन्नति के बाद भी नई तैनाती नहीं दी जा रही है।

    Hero Image
    लोक निर्माण विभाग के 37 अधिशासी अभियंताओं के तबादले।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लोक निर्माण विभाग में तैनात 37 अधिशासी अभियंता (सिविल) के तबादले शासन ने किए हैं। साथ ही फर्जी बिलों के आधार पर भुगतान के आरोप में फंसे प्रयागराज में तैनात एक्सईएन दिनेश कुमार सिंह के निलंबन की सिफारिश मुख्यालय ने कर दी है। हालांकि, सिफारिश के बाद भी विद्युत एवं यांत्रिक विभाग में तैनात कई एसई को पदोन्नति के बाद भी नई तैनाती नहीं दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन ने जिन अधिशासी अभियंता (सिविल) के तबादले किए हैं उनमें झांसी में तैनात राहुल शर्मा को बुलंदशहर, मुरादाबाद में तैनात चंद्रशेखर सिंह को लखनऊ मुख्यालय, कौशांबी में तैनात कीर्ति प्रभाकर मिश्रा को श्रावस्ती, मुरादाबाद में तैनात संजू कुमारी को रायबरेली, मुख्यालय के भवन सेल में तैनात आदर्श वर्मा को एटा, बाराबंकी में तैनात देवेन्द्र पाल सिंह को वाराणसी भेजा गया है। 

    वहीं, ललित अग्रवाल को रामपुर से लखनऊ मुख्यालय, राजेश चौधरी को लखनऊ मुख्यालय से पीलीभीत, अंकित गर्ग को भवन सेल लखनऊ से लखनऊ मुख्यालय, राजेश सिंह को लखनऊ मुख्यालय से कन्नौज, विशाल पांडेय को आजमगढ़ निर्माण खंड तीन से प्रांतीय खंड आजमगढ़, संजीव कुमार को बरेली से अन्य ग्राम संपर्क खंड लखनऊ, कमला कांत को फिरोजाबाद से बलिया, राम निवास सिंह यादव को मऊ से बांदा, विकास सिंह को लखनऊ मुख्यालय से सुल्तानपुर, अर्जुन मित्रा को बुलंदशहर से गोरखपुर, राजेन्द्र बहादुर को लखनऊ मुख्यालय से मुरादाबाद, सतीश चंद्र वर्मा को प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ से अनुश्रवण प्रकोष्ठ लखनऊ, सत्यवीर को प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ से रोड सेफ्टी खंड लखनऊ, राघवेंद्र सिंह वर्मा को लखनऊ से आगरा, अरुण कुमार बलिया से लखनऊ मुख्यालय, सुदीप गर्ग को सेतु निगम से बरेली, प्रमोद कुमार को राजकीय निर्माण निगम से मऊ, शैलेन्द्र कुमार सारस्वत को लखनऊ से बिजनौर, तेज प्रताप को वाराणसी से बांदा, देवेन्द्र कुमार को लखनऊ मुख्यालय से कानपुर देहात, विपिन कुमार को प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ से पीएमजीएसवाई लखनऊ, उदय नारायण को प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ से राजकीय मार्ग सेतु विभाग लखनऊ, दीपक कुमार गौतम को सीतापुुर से लखनऊ मुख्यालय, संजीव कुमार जैन को पीलीभीत खंड-2 से पीलीभीत खंड-1, सर्वेश कुमार हरित को श्रावस्ती से कौशांबी, आदर्श कुमार वर्मा को मुख्यालय से एटा, देवेन्द्र पाल सिंह को बाराबंकी से वाराणसी, ललित कुमार अग्रवाल को रामपुर से लखनऊ मुख्यालय, राजेश चौधरी को लखनऊ मुख्यालय से पीलीभीत, अंकित गर्ग को प्रमुख अभियंता लखनऊ कार्यालय से भवन सेल लखनऊ व राजेश सिंह को प्रमुख अभियंता लखनऊ कार्यालय से कन्नौज भेजा गया है। 

    वहीं विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग में वर्षों से एक ही पद पर तैनात कई अधीक्षण अभियंताओं को पदोन्नति के बाद भी नई तैनाती न दिए जाने को लेकर लोनिवि के विभागाध्यक्ष वीके श्रीवास्तव का कहना है कि मुख्यालय की तरफ से शासन को तीन माह पूर्व ही इनकी तैनाती की सिफारिश की जा चुकी है। मामला शासन के स्तर पर लंबित है।