Move to Jagran APP

Railway News: कार्तिक मेले के ल‍िए रेलवे की खास व्‍यवस्‍था, गढ़मुक्तेश्वर समेत 5 स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें

UP News गढ़मुक्तवेश्वर कांकाथेर रामगंगा राजघाट और बालावाली में लगने वाले कार्तिक मेले के ल‍िए यात्र‍ियों की सुव‍िधा का ध्‍यान रखते हुए रेलवे ने इन स्‍टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की व्‍यवस्‍था की है।कई ट्रेनों को यहां अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।

By Nishant YadavEdited By: Anurag GuptaPublished: Thu, 03 Nov 2022 07:45 PM (IST)Updated: Thu, 03 Nov 2022 07:45 PM (IST)
Railway News: कार्तिक मेले के ल‍िए रेलवे की खास व्‍यवस्‍था, गढ़मुक्तेश्वर समेत 5 स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें
Railway News: छह से 11 नवंबर तक दो मिनट का मिलेगा ठहराव

लखनऊ, जागरण संवाददाता। कार्तिक मेले के अवसर पर उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के गढ़मुक्तवेश्वर, कांकाथेर, रामगंगा, राजघाट और बालावाली स्टेशनों पर छह से 11 नवंबर तक मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। 

loksabha election banner

यह होगा रुकने का शेड्यूल 

ट्रेन नंबर 22453 और 22454 लखनऊ जंक्शन-मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में गढ़मुक्तेश्वर पर छह से 10 नवंबर तक रुकेगी। यह ट्रेन मेरठ जाते हुए रात 9:16 बजे गढ़मुक्तेश्वर पहुंचकर 9:18 बजे छूटेगी। इसी तरह वापसी में मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस सुबह 8:03 बजे गढ़मुक्तेश्वर पहुंचकर 8:05 बजे रवाना होगी। डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-दिल्ली पदमावत एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस का दोनों दिशाओं में दो मिनट का ठहराव गढ़मुक्तेश्वर में होगा। कांकाथेर स्टेशन पर नौचंदी एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का ठहराव होगा। बालावाली स्टेशन पर कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस को रोका जाएगा।

बस्ती स्टेशन पर होगा ठहराव

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बस्ती स्टेशन पर यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव देगा। ट्रेन नंबर 22533/22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस शुक्रवार से बस्ती स्टेशन पर रुकेगी। बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी शुक्रवार शाम 5:18 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने सेवानिवृत्त 23 कर्मचारियों को सम्मानित किया। उनको विदाई देते हुए समापक भुगतान की समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी (समन्वय) मनोज कुमार, मंडल वित्त प्रबंधक उमेश कुमार एवं सतीश कुमार श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.