यूपी में 33 साल से बंद 35 एएनएम प्रशिक्षण केंद्रों पर अगस्त से ट्रेनिंग शुरू, 1750 सीटों पर छात्रों को मिलेगा दाखिला
उत्तर प्रदेश में 35 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) प्रशिक्षण केंद्रों पर अगले महीने से ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। एएनएम के दो वर्षीय कोर्स में 1750 सीटों पर विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा। वहीं प्रशिक्षण देने के लिए फैकल्टी की भर्ती भी की जा रही है।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में 35 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) प्रशिक्षण केंद्रों पर अगले महीने से ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। एएनएम के दो वर्षीय कोर्स में 1,750 सीटों पर विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा। वहीं प्रशिक्षण देने के लिए फैकल्टी की भर्ती भी की जा रही है। इन प्रशिक्षण केंद्रों में वर्ष 1989 से प्रशिक्षण बंद था। फिर से प्रशिक्षण शुरू होने से युवाओं को पैरामेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने का बेहतर मौका मिलेगा।
एएनएम प्रशिक्षण केंद्रों के लिए जरूरी मानकों को पूरा किया जा रहा है। पब्लिक हेल्थ नर्स ट्यूटर के 190 पदों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश द्वारा भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशिक्षण केंद्रों में 1,750 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल करीब 33 वर्षों से बंद इन ट्रेनिंग सेंटरों का कायाकल्प कर इन्हें दोबारा शुरू किया जा रहा है।
वहीं नौ नर्सिंग कालेजों में बीती 15 जुलाई से नया शैक्षिक सत्र शुरू कर दिया गया है। इन नर्सिंग कालेजों में 453 सीटें हैं। अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए इन पैरामेडिकल ट्रेनिंग सेंटरों को शुरू किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।