Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 33 साल से बंद 35 एएनएम प्रशिक्षण केंद्रों पर अगस्‍त से ट्रेनिंग शुरू, 1750 सीटों पर छात्रों को मिलेगा दाखिला

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2022 08:24 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश में 35 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) प्रशिक्षण केंद्रों पर अगले महीने से ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। एएनएम के दो वर्षीय कोर्स में 1750 सीटों पर विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा। वहीं प्रशिक्षण देने के लिए फैकल्टी की भर्ती भी की जा रही है।

    Hero Image
    यूपी में 35 एएनएम प्रशिक्षण केंद्रों पर अगले महीने शुरू होगी ट्रेनिंग।

    लखनऊ, राज्‍य ब्‍यूरो। उत्‍तर प्रदेश में 35 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) प्रशिक्षण केंद्रों पर अगले महीने से ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। एएनएम के दो वर्षीय कोर्स में 1,750 सीटों पर विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा। वहीं प्रशिक्षण देने के लिए फैकल्टी की भर्ती भी की जा रही है। इन प्रशिक्षण केंद्रों में वर्ष 1989 से प्रशिक्षण बंद था। फिर से प्रशिक्षण शुरू होने से युवाओं को पैरामेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने का बेहतर मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएनएम प्रशिक्षण केंद्रों के लिए जरूरी मानकों को पूरा किया जा रहा है। पब्लिक हेल्थ नर्स ट्यूटर के 190 पदों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश द्वारा भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशिक्षण केंद्रों में 1,750 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल करीब 33 वर्षों से बंद इन ट्रेनिंग सेंटरों का कायाकल्प कर इन्हें दोबारा शुरू किया जा रहा है।

    वहीं नौ नर्सिंग कालेजों में बीती 15 जुलाई से नया शैक्षिक सत्र शुरू कर दिया गया है। इन नर्सिंग कालेजों में 453 सीटें हैं। अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए इन पैरामेडिकल ट्रेनिंग सेंटरों को शुरू किया जा रहा है।