सावधान! नेकबैंड में ब्लास्ट होने से युवक की तुरंत चली गई जान, शरीर के कई हिस्से भी जले
लखनऊ में एक चौंकाने वाली घटना में एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई जब उसके नेकबैंड में विस्फोट हो गया। यह घटना इंदिरानगर सेक्टर 17 में हुई जहां युवक अपने परिवार के साथ रहता था। बता दें कि युवक छत पर था तभी नेकबैंट में ब्लास्ट हुआ। युवक के सीने और शरीर के अन्य हिस्सों पर जलने के निशान थे।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ में मंगलवार की देर रात नेकबैंड फटने से एक युवक की मौत हो गई। मामला इंदिरानगर सेक्टर 17 का है। नेकबैंड फटने से युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। परिवारजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इंदिरा नगर के सेक्टर 17 में 27 वर्षीय युवक आशीष अपने परिवार के साथ रहता था। भाई दीपक के अनुसार, मंगलवार की देर रात आशीष अपनी छत पर था। तभी कुछ गिरने की आवाज आई। जब छत पर जाकर देखा तो वह फर्श पर पड़ा था और उसके गले में लटका नेकबैंड पिघला हुआ था।
साथ ही आशीष के सीने और शरीर के अन्य हिस्सों पर जलने के निशान थे। इसके बाद घरवालों ने तत्काल उसे राम मनोहर लोहिया अस्तपाल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवारजनों का कहना है कि नेकबैंड फटने से उसकी मौत हुई है। एसीपी गाजीपुर ने कहा कि अभी नेकबैंड फटने से मौत की पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत
बता दें कि लखनऊ में बुधवार को कई हादसे हुए। बीकेटी के भैंसामऊ रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार की दोपहर साइकिल सवार 65 वर्षीय बुजुर्ग नौमीलाल की मौत हो गई। वह अपने गांव से किसी काम के लिए निकले थे। इस बीच सीतापुर रोड के पास उन्हें तेज रफ्तार तेल टैंकर ने रौंद दिया।
घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राहगीरों ने टैंकर समेत चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। देर शाम मृतक के भांजे अजय की तहरीर पर बीकेटी थाने में टैंकर चालक पीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है।
विधि छात्रा की मौत मामले में होगा सीन रिक्रिएशन
उधर, मल्हौर की एमिटी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के कमरे में हुई विधि छात्रा अक्षिता उपाध्याय की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को मृतका की मां अक्षिता उपाध्याय ने विभूतिखंड के एसीपी राधा रमण सिंह से मिलकर सीन का रिक्रिएशन कराए जाने की मांग की है।
साथ ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तारी की मांग भी की है। एमिटी प्रबंधन ने दोनों आरोपितों को यूनिवर्सिटी से सस्पेंड कर दिया है। एसीपी ने कहा कि जल्द ही फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम से एमिटी विश्वविद्यलाय में हास्टल के कमरा नंबर 308 में हुई पूरी घटना का सीन रिक्रिएशन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।