बेटों के बीच हो रही मारपीट में सुलह कराने पहुंची मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पैर फिसलने की बात कह रही पुलिस
लखनऊ के अमानीगंज में शराब के नशे में धुत दो भाइयों के झगड़े में बीच-बचाव करने गई 70 वर्षीय मां की सीढ़ियों से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई। रात भर शव जमीन पर पड़ा रहा सुबह पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। अमानीगंज में मंगलवार की रात शराब के नशे में धुत दो भाइयों के बीच हो रही मारपीट को शांत कराने गई 70 वर्षीय मां की संदिग्ध परिस्थितियों में सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई।
रात भर वृद्धा का शव जमीन पर पड़ा रहा। सुबह जब पड़ोसियों ने शव देखा तो सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद घटना प्रकाश में आई। हालांकि, देर शाम तक किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
अमानीगंज निवासी मोहित शुक्ला और रोहित शुक्ला भाई हैं। मंगलवार की देर रात दोनों शराब के नशे में धुत होकर विवाद करने लगे। थोड़ी ही देर में दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस बीच रोहित ने भाई मोहित के ऊपर ईंट से हमला कर दिया, जिसमें मोहित का सिर फट गया।
बेटों के बीच मारपीट होती देख 70 वर्षीय मां सोमवती से रहा नहीं गया और वह छत पर उन्हें छुड़ाने जा पहुंची। इसी बीच वह संदिग्ध परिस्थितियों में सीढ़ियों से नीचे गिर गई। घटना में उन्हें भी बुरी तरह चोटें आई।
हैरानी की बात यह रही की मां रात भर घायल अवस्था में फर्श पर पड़ी रही और दोनों भाइयों ने ध्यान तक नहीं दिया। सुबह जब पड़ोसियों ने वृद्धा को देखा तो सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इटौंजा इंस्पेक्टर मार्कण्डेय यादव ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच मारपीट के बाद घटना हुई है। हालांकि, किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। परिवारजन ने पैर फिसलने के कारण नीचे गिरने की बात कही है। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
गांव में पुलिस चौकी फिर भी पुलिस को रातभर नहीं मिली जानकारी
अमानीगंज में पुलिस चौकी है इसके बावजूद पुलिस को घटना की जानकारी नहीं मिली। रात में घटना हुई और सुबह पड़ोसियों ने 112 डायल कर पुलिस को जानकारी दी तब स्थानीय पुलिस पहुंची। ऐसे में पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीण भी पूरी घटना को संदिग्ध मान रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।