Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lucknow Accident: भाई के साथ गर्भवती भाभी की दवा लेकर लौट रही महिला को बस ने रौंदा, मौके पर हो गई मौत

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 07:11 PM (IST)

    लखनऊ के सुल्तानपुर रोड पर कोडरा गांव के पास रोडवेज बस ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला अपने भाई और गर्भवती भाभी के साथ दवा लेने जा रही थी। भाई और भाभी घायल हो गए हैं। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया है मामला दर्ज कर लिया गया है।

    Hero Image
    भाई के साथ गर्भवती भाभी की दवा लेकर लौट रही महिला को बस ने रौंदा, मौत।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। सुलतानपुर रोड पर कोडरा गांव के पास शनिवार सुबह रोडवेज अनुबंधित बस ने बाइक से भाई के साथ गर्भवती भाभी की दवा लेकर घर जा रही महिला को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। भाई और भाभी को चोटें आई हैं। गोसाईगंज पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्पेक्टर ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि नगराम के करसंडा गांव निवासी हंसराज शनिवार को अपनी गर्भवती पत्नी कामिनी को लेकर 28 वर्षीय बहन ज्योति के साथ गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा लेने आए थे।

    सुबह 11:45 बजे कोडरा गांव के पास ओवरटेक करने के दौरान रोडवेज अनुबंधित बस ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से हंसराज और कामिनी सड़क किनारे जा गिरे। ज्योति सड़क पर ही गिर गई और बस का पिछला पहिया उनके सिर से गुजर गया।

    घटनास्थल पर ही ज्योति की मौत हो गई। ज्योति के पति अतुल वर्मा उर्फ सोनू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गोसाईगंज पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है। साथ ही चालक को भी पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है।