UP Road Accident: दो टुकड़ों में बंटा शरीर, 10 मीटर घसीटा; दूध टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर
लखनऊ के काकोरी में एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुबग्गा बाईपास पर तेज रफ्तार दूध टैंकर ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी जिसमें चाचा रहीस अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर चालक फरार हो गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के भतीजे शकील को भी चोटें आई हैं।

जागरण संवाददाता, काकोरी। दुबग्गा के हरदोई कानपुर बाईपास पर बुधवार की सुबह अस्पताल से दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे को तेज रफ्तार दूध टैंकर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर पीछे बैठे 48 वर्षीय रहीस अहमद सड़क पर गिर गए।
टैंकर का पहिया उनके ऊपर चढ़ गया और पहिये में फंसकर वह 10 मीटर घिसट गए। घटना में उनका शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। उनके भतीजे शकील को भी चोटें आई हैं।
उन्नाव के औरास थाने के इकघरा निवासी शकील ने बताया कि चाचा रहीस अहमद किसान थे और कुछ दिनों से बीमार थे। बुधवार सुबह चाचा की दवा लेने एरा अस्पताल आये थे। दवा लेने के बाद घर वापस लौट रहे थे तभी हरदोई कानपुर बाईपास पर सब्जी मंडी के सामने पीछे से नशे की हालत में तेजी और लापरवाही से दूध टैंकर चला रहे चालक ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना में वह टैंकर के पिछले पहिये के नीचे दब गए। भागने के चक्कर में टैंकर चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए रहीस को लगभग दस मीटर तक घसीट दिया। इससे रहीस का शरीर दो हिस्सों में बंट कर क्षत विक्षत हो गया। हादसे के बाद राहगीरों ने दौड़ाकर टैंकर को रोका लेकिन चालक मौके चकमा देकर फरार हो गया।
घटना में शकील अहमद को भी चोटें आयी हैं। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लिया है। साथ ही शकील अहमद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू की है। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि टैंकर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है। रास्ते पर लगे सीसी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।