Route Diversion In Lucknow: छठ पूजा पर रविवार और सोमवार को बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, यहां चेक करें अपना रूट
Route Diversion in Lucknow लखनऊ में छठ पूजा के मौके पर रविवार और सोमवार को यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान वाहन वैकल्पिक मार्ग से आ जा सकेंगे। रविवार दोपहर एक बजे से सोमवार को कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। हजरतगंज, महानगर और चौक इलाके में गोमती नदी के तटों पर छठ पूजा के मद्देनजर रविवार दोपहर एक बजे से शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। वहीं, सोमवार को तड़के तीन बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। पूजा में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों की पार्किंग व्यवस्था भी अलग रहेगी। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने दी।
हजरतगंज क्षेत्र की डायवर्जन व्यवस्था
इधर नहीं जा सकेंगे
- चिरैयाझील से लक्ष्मण मेला मैदान की ओर
- बालू अड्डा तिराहे से बैकुंठधाम के रास्ते संकल्प वाटिका अथवा लक्ष्मण मेला ग्राउंड की ओर
- परिवर्तन चौक से हनुमान सेतु के रास्ते आइटी चौराहे की ओर
इधर से जा सकेंगे
- सहारागंज से सिकंदरबाग चौराहे के रास्ते दैनिक जागरण अथवा क्लार्क अवध के रास्ते
- बालू अड्डा से सिकंदरबाग, सहारागंज या फिर क्लार्क अवध के रास्ते
- क्लार्क अवध, सीडीआरआइ तिराहा और डालीगंज पुल के रास्ते
महानगर क्षेत्र डायवर्जन व्यवस्था
महानगर क्षेत्र के लिए : नदवा बंधा मोड़ से झूले लाल पार्क की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन आइटी चौराहा अथवा परिवर्तन चौक के रास्ते जाएंगे।
चौक क्षेत्र की डायवर्जन व्यवस्था
इधर से नहीं जा सकेंगे
- शीश महल तिराहे से कुड़ियाघाट ठाकुरगंज बंधे की ओर
- रूमी गेट इमामबाड़ा से कुड़ियाघाट की ओर
इधर से जा सकेंगे
- शीश महल तिराहे से इमामबाड़ा के रास्ते पक्का पुल की ओर
- टेली वाली मस्जिद तिराहा से शाहमीना के रास्ते लक्ष्मण मेला ग्राउंड
हजरतगंज क्षेत्र की पार्किंग व्यवस्था : वीआइपी वाहन गांधी सेतु, पीएनटी तिराहा, बैकुंठधाम, संकल्प वाटिका पार कर ढाल से बायें यू-टर्न लेकर पुल के नीचे उतरकर कार्यक्रम स्थल के पास स्थित पार्किंग में पहुंचेंगे। सामान्य वाहन संकल्प वाटिका ओवरब्रिज पार करके लक्ष्मण मेला बंधा सामान्य रैम्प, ढाल से दाहिने उतरकर पार्किंग में पहुंचेंगे।
झूले लाल पार्क की पार्किंग व्यवस्था : सामान्य वाहन नदवा बंधा मोड़ से बायें झूलेलाल पार्क ढाल से बायें नीचे उतरकर पर्किंग में जाएंगे। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहन नदवा बंधा मोड़ से बाएं, झुलेलाल पार्क ढ़ाल से नीचे उतरकर पार्किंग में जाएंगे। वापसी में झूलेलाल पार्क ढाल से बाएं मुड़कर इक्का तांगा स्टैंड के रास्ते जाएंगे। इसके अलावा झूलेलाल पार्क ढाल से बंधा रोड सड़क के किनारे-किनारे पार्क होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।