उत्तर प्रदेश में टूरिज्म बूम: टाटा समूह करेगा होटल और पर्यटन बुनियादी ढांचे का बड़ा विस्तार
उत्तर प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में टाटा समूह बड़ा निवेश करने जा रहा है। चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने सीएम योगी से मिलकर होटल श्रृंखला के विस्तार का प्रस्त ...और पढ़ें

डिजिटल टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में वैश्विक एवं घरेलू पर्यटकों की बढ़ती संख्या के साथ बड़े निवेश की मजबूत जमीन तैयार हो गई है। इसी क्रम में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की और प्रदेश में समूह की प्रतिष्ठित होटल श्रृंखला के बड़े विस्तार का प्रस्ताव रखा।
यह विस्तार राज्य में लगातार बढ़ते पर्यटक आगमन, धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन में उल्लेखनीय वृद्धि, तथा कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के व्यापक विकास को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित किया गया है।
60 होटलों के साथ यूपी बनेगा सबसे बड़ा हॉस्पिटैलिटी मार्केट
बैठक के दौरान, एन. चंद्रशेखरन ने मुख्यमंत्री को बताया कि टाटा समूह के प्रतिष्ठित ब्रांड्स—ताज (Taj), विवांता (Vivanta) और सिलेक्शन्स (Selections)—के तहत प्रदेश में 30 होटलों का निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगति पर है, जो 1900 लक्ज़री होटल रूम्स जोड़ेंगे। इसके अतिरिक्त, समूह 2026 तक 30 नए होटलों के निर्माण की योजना पर भी विचार कर रहा है।
इस व्यापक विस्तार के साथ, टाटा संस के चेयरमैन ने घोषणा की कि नोएडा में समूह का एक 'स्टेट ऑफ आर्ट' सिग्नेचर होटल भी प्रस्तावित है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश को भारत के सबसे तेज गति से विकास करने वाले हॉस्पिटैलिटी मार्केट के रूप में स्थापित करने में निर्णायक सिद्ध होगी।
'म्यूजियम ऑफ टेम्पल' और कुंडों का जीर्णोद्धार
होटल विस्तार के साथ ही, टाटा समूह उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक और धार्मिक बुनियादी ढांचे के विकास में भी महत्वपूर्ण सहयोग दे रहा है।
अयोध्या: टाटा समूह के सहयोग से प्रस्तावित ‘म्यूज़ियम ऑफ टेम्पल’ परियोजना के निर्माण कार्य के पहले चरण को जनवरी 2027 तक पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया गया। इस संग्रहालय में अत्याधुनिक तकनीक आधारित डिस्प्ले होंगे, जो देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक विशिष्ट आकर्षण केंद्र बनेगा।
मथुरा-वृंदावन: समूह ने मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में आठ प्रमुख प्राचीन कुंडों—मानसी गंगा कुंड, श्याम कुंड, राधा कुंड, अष्टकाशी कुंड, नारी सेमरी कुंड, गरुड़ गोविंद कुंड और कृष्ण कुंड—के जीर्णोद्धार में सहयोग करने की भी सहमति जताई।
यह सहभागिता प्रदेश के प्रमुख गंगा घाटों की स्वच्छता एवं संरक्षण के कार्यों तक भी विस्तारित होगी। टाटा समूह का यह कदम उत्तर प्रदेश को देश के एक प्रमुख पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और निर्णायक कदम सिद्ध होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।