Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tomato Price In UP: यूपी में सरकारी 20 व मंडी में 50 रुपये सस्ता हुआ टमाटर, अगले 10 द‍िनों में और ग‍िरेंगे दाम

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 10:22 AM (IST)

    Tomato Price In UP यूपी में टमाटर अब धीरे धीरे सस्ता हो रहा है। यूपी में टमाटर का सरकारी दाम 20 रुपये और मंडी में 50 रुपये सस्‍ता हुआ है। वहीं अब एक बार फ‍िर टमाटर क‍िचेन की रौनक बढ़ाने के ल‍िए तैयार है। वहीं यूपी में अन्य सब्जियों के दाम स्थिर हैं। प्याज के दाम में एक सप्ताह से 10 रुपये प्रति किलो बढ़ोतरी हुई है।

    Hero Image
    Tomato Price In UP: यूपी में सरकारी 20 व मंडी में 50 रुपये सस्ता हुआ टमाटर

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। Tomato Price In UP टमाटर के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। नेपाल और नासिक से टमाटर के आने से थोक मंडी मे 50 रुपये प्रति किलो टमाटर सस्ता हो गया है तो सरकारी टमाटर अब 70 रुपये के बजाय 50 रुपये प्रति किलो मिलेगा। बुधवार को जवाहर भवन के सामने सस्ते टमाटर को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि नेपाल का टमाटर आने से 70 रुपये में बिकने वाला टमाटर 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। गुरुवार को सुबह 11 बजे से 12 स्थानों पर टमाटर बिकेगा। वहीं सब्जी विक्रेता शाहिद ने बताया कि दो दिनों से थोक मंडी में टमाटर प्रति किलो 50 रुपये की कमी आई है।

    सब्जी की दुकानों पर 150 रुपये में बिकने वाला टमाटर अब 100 रुपये पहुंच गया है। अगले सप्ताह तक टमाटर 60 से 80 रुपये प्रति किलो पहुंचने की उम्मीद है। अन्य सब्जियों के दाम स्थिर हैं। प्याज के दाम में एक सप्ताह से 10 रुपये प्रति किलो बढ़ोतरी हुई है।

    यहां मिलेगा सरकारी टमाटर

    • नवीन मंडी स्थल सीतापुर रोड
    • गोल मार्केट व विज्ञानपुरी महानगर
    • लेखराज पन्ना, विकासनगर
    • पत्रकारपुरम चौराहा, गोमतीनगर
    • विकास भवन इंदिरानगर
    • बंगला बाजार, आशियाना
    • जवाहर भवन गेट के सामने, अशोक मार्ग
    • मुलायम चौराहा, जनकीपुरम
    • परिवहन निगम मुख्यालय, शहीद स्मारक