Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुुर लिंक एक्सप्रेसवे पर 1 अगस्त से वसूला जाएगा टोल शुल्क, टू-फोर व्हीलर के लिए इतना लगेगा टैक्स

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 07:07 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) 1 अगस्त से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स वसूलेगा। इसकी दरें अन्य एक्सप्रेसवे से कम हैं। 91.35 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर 7283.28 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस एक्सप्रेसवे से गोरखपुर अंबेडकर नगर संत कबीर नगर और आजमगढ़ के लोगों को सुविधा होगी। यूपीडा 15 वर्षों में टोल से लागत वसूलने का लक्ष्य बना रहा है।

    Hero Image
    पहली अगस्त से गोरखपुुर लिंक एक्सप्रेसवे पर वसूला जाएगा टोल शुल्क।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) पहली अगस्त से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क वसूलेगा। यूपीडा ने टोल दर निर्धारित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे स्वीकृत कर दिया गया है।

    गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल दरें आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की तुलना में आधे से भी कम रखी गई हैं।

    91.35 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 7283.28 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सुविधा के लिए 16 अंडरपास, 50 छोटे अंडरपास और 35 नियमित अंडरपास बनाए गए हैं। इसका निर्माण पूरा होने के बाद गोरखपुर, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर व आजमगढ़ के नागरिकों की राह आसान हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेसवे का निर्माण आधुनिक तकनीक से किया गया है, जिससे इस एक्सप्रेसवे पर ड्राइविंग में वाहन चालकों को परेशानी नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन पिछली 20 जून को किया था। इसके बाद यूपीडा ने इस पर टोल शुल्क लेने की तैयारी शुरू की थी।

    यूपीडा की कोशिश है कि इसके निर्माण पर आए खर्च को 15 वर्षों में टोल शुल्क के जरिए पूरा कर लिया जाए। वाहन चालकों की सुविधा के लिए मासिक पास भी बनाए जाएंगे। यूपीडा के एसीईओ हरिप्रसाद शाही ने बताया कि प्रति किलोमीटर की यात्रा के हिसाब से टोल शुल्क का निर्धारण किया गया है। निर्धारित शुल्क के हिसाब से पहली अगस्त से टोल वसूला जाएगा।

    सभी एक्सप्रेसवे का टोल शुल्क (प्रति फेरा) रुपये में

    वाहन का प्रकार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे
    दो व तीन पहिया व ट्रैक्टर ₹330 ₹350 ₹315 ₹140
    कार, जीप, वैन व हल्के वाहन ₹665 ₹700 ₹635 ₹285
    मिनी बस, हल्के व्यवसायिक वाहन ₹1,045 ₹1,105 ₹1,000 ₹440
    बस व ट्रक ₹2,100 ₹2,225 ₹2,010 ₹840
    भारी निर्माण कार्य मशीन व समतुल्य वाहन ₹3,225 ₹3,420 ₹3,085 ₹1,335
    विशाल आकार वाले वाहन ₹4,145 ₹4,385 ₹3,965 ₹1,745