Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे राजनाथ सिंह

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Thu, 08 Oct 2015 04:21 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ आएंगे। गृह मंत्री शाम पांच बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

    Hero Image

    लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ आएंगे। गृह मंत्री शाम पांच बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह कल कपूरथला अलीगंज में स्वर्गीय डीपी बोरा मार्ग को लोकार्पण करेंगे। फिर निरालानगर में माधव सभागार में वरिष्ठ नागरिकों के कार्यक्रम में भाग लेंगे। रामलीला मैदान में मध्य मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे। शाम साढ़े छह बजे वह कानपुर रोड स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। लखनऊ प्रवास के दौरान राजनाथ सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं व अपने संसदीय क्षेत्र के नागरिकों सहित विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी भेंट करेंगे और शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली लौट जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें