Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर्पण वृद्धाश्रम में बुजुर्ग को खाना न देने के मामला: आज दर्ज होंगे सभी बुजुर्गो के बयान

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Sat, 31 Oct 2020 08:59 AM (IST)

    समाज कल्याण मंत्री व मुख्यमंत्री को भेजी गई प्रताड़ना की शिकायत। वृद्धाश्रम के सहायक ट्रस्टी ने कहा कि आरोप निराधार मानसिक बीमार आरोपी की पत्नी। वृद्ध ...और पढ़ें

    Hero Image
    समाज कल्याण मंत्री व मुख्यमंत्री को भेजी गई प्रताड़ना की शिकायत।

    लखनऊ, जेएनएन। रिंग रोड पर स्थित समर्पण वृद्धाश्रम में बुजुर्ग को खाना न देने के मामले को समाज कल्याण विभाग ने शुक्रवार को जांच की और संचालकों से बातचीत की। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ.अमरनाथ यती ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि वहां रहने वाले बुजु्र्ग दंपति को भोजन नहीं दिया गया और कमरे की लाइट काट दी गई। शनिवार को वृद्धाश्रम के सभी बुजुर्गों के बयान दर्ज किए जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यदि प्रताड़ना की बात सामने आएगी तो नगर आयुक्त को पत्र लिखकर इनका करार खत्म कराया जाएगा। बुजुर्गों को सरोजनीनगर में संचालित सरकारी वृद्धाश्रम में रखा जाएगा। वहीं भुक्तभोगी राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को सुबह बिजली तो चालू कर दी गई, लेकिन खाना नहीं दिया गया।

    पत्नी मीरा अग्रवाल काे मानसिक बीमार बताने के संचालकों के आरोप को निराधार बताया। वृद्धाश्रम के सहायक प्रबंधक ट्रस्टी एपी शुक्ला ने बताया कि बुज्रुर्ग के आरोपों को निराधार बताया है।वहीं भुक्तभोगी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाज कल्याण मंत्री रामपति शास्त्री को पत्र लिखकर जांच कराने और ऑडिट कराने की मांग की है।