Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में आज से न्यू रेवेन्यू कोड लागू, बिना परमिशन दलित बेच सकेंगे जमीन

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Thu, 11 Feb 2016 11:19 AM (IST)

    अखिलेश सरकार ने आज से न्यू रेवेन्यू कोड-2016 लागू कर दिया है। इसके साथ ही 1901 का भू राजस्व अधिनियम खत्म हो गया। नई राजस्व संहिता का फायदा दलितों और किसानों को होगा। दलित अब किसी को भी अपनी जमीन बेच सकेंगे, वहीं किसानों को कोर्ट के ज्यादा चक्कर नहीं

    लखनऊ। अखिलेश सरकार ने आज से न्यू रेवेन्यू कोड-2016 लागू कर दिया है। इसके साथ ही 1901 का भू राजस्व अधिनियम खत्म हो गया। नई राजस्व संहिता का फायदा दलितों और किसानों को होगा। दलित अब किसी को भी अपनी जमीन बेच सकेंगे, वहीं किसानों को कोर्ट के ज्यादा चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कल कैबिनेट की मीटिंग कैंसिल होने के बाद शाम को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में इसे मंजूरी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई राजस्व संहिता से क्या होगा फायदा?

    राजस्व विभाग की 234 धाराओं और 16 अध्यायों में संशोधन कर राजस्व से संबंधित नियमों की कठिनाइयों को आसान किया गया है। नई राजस्व संहिता के तहत अब राजस्व कोर्ट में नए दायर होने वाले केसों की सुनवाई की जाएगी। संशोधित राजस्व संहिता प्रभावी होने के बाद कोई अशक्त व्यक्ति अपनी कृषि भूमि का दूसरे के नाम पट्टा भी कर सकता है। ठियाबंदी के बाद लगाए सुरक्षा चिन्हों की रखवाली और उनकी हिफाजत करना भूमि स्वामी की ही जिम्मेदारी होगी। हदबंदी और आपसी बंटवारे के लिए अब तहसील स्तरीय कोर्ट के ज्यादा चक्कर नहीं लगाने होंगे। न ही लंबे समय तक अंतिम आदेश जारी होने का इंतजार करना होगा।

    कोर्ट में ऐसे मामलों का राजस्व कोर्ट द्वारा जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा निजी भूमि की पैमाइश कराना भी आसान हो जाएगा। कोई भी भूमिधर एक हजार रुपए जमा कर अपनी भूमि की पैमाइश करा सकेगा।

    दलित किसी को भी बेच सकेंगे जमीन

    नई राजस्व नियम के तहत दलित किसी को भी अपनी जमीन बेच सकेंगे। हालांकि, इसके लिए तीन शर्तें सरकार की ओर से लागू की गई हैं। पहली शर्त- जमीन बेचने वाला दूसरी जगह बस गया हो, दूसरी शर्त- वह किसी जानलेवा रोग से पीडि़त हो, तीसरी शर्त- कोई उसका उत्तराधिकारी न हो।

    comedy show banner
    comedy show banner