Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lockdown in lucknow: मिलें बेचेंगी 2400 रुपया प्रति क्विवंटल आटा, यहां मिलेगा सस्ता

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Fri, 03 Apr 2020 06:58 PM (IST)

    Lockdown in lucknow मिलों ने भेजा 2000 क्विवंटल आटा। स्टॉकिस्ट का रेट आज होगा तय।

    Lockdown in lucknow: मिलें बेचेंगी 2400 रुपया प्रति क्विवंटल आटा, यहां मिलेगा सस्ता

    लखनऊ, जेएनएन। Lockdown in lucknow: एफसीआई के भंडार खुलने के बाद उठाए गए गेहूं से मिलों ने आमजन के लिए आटे की बड़ी खेप तैयार कर दी है। मिलों ने अब तक 2000 क्विवंटल से भी अधिक आटा बाजार में भेज दिया गया है। कल तक इससे भी ज्यादा आटा बाजार में पहुंचने के आसार हैं। बढ़ती आटे की खेप को देखते हुए मिलें शुक्रवार से आटे की कीमतें घटाने जा रही हैं। अब मिलों से आटा 2400 रुपया प्रति क्विवंटल मिलेगा। अभी तक मिलर्स आटे की कीमत 2550 रुपये प्रति क्विवंटल ले रहे थे। वहीं, स्टॉकिस्ट का रेट शुक्रवार शाम तक तय हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खपत से अधिक बाजार में माल होने की वजह से आटे की कीमत में और कमी आने के आसार हैं। लखनऊ राइज मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बतायाकि दस हजार क्विवंटल गेहूं मिलने के साथ ही बाहर से भी माल आने की वजह से आटा अब बाजार में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। हाल यह है कि आटा की उठान तक अभी सभी मिलों से नहीं हो पाई है। इससे कीमतें कम की जा रही हैं। स्टाकिस्ट से भी कीमतें घटाने को लेकर शुक्रवार को वार्ता होगी। 2700 रुपये क्विवंटल बेच रहे आटे की कीमत अब इन्हें भी घटानी होगी।

    फुटकर मंडियों की कीमतों में दिखेगा सोमवार से असर

    मिलर्स के कीमतों की घटाने के बाद आटे की उठान करने वाले स्टाकिस्टों का रेट कल शाम तक तय हो जाएगा। इसके बाद फुटकर मंडी में आटा के भाव में कमी आएगी।

    इन फ्लोर मिलों में मिलेगा सस्ता आटा

    • अयोध्या फ्लोर मिल, कानपुर रोड
    • यूपी रोलर फ्लोर मिल, कानपुर रोड
    • श्रीराम एग्रो, कानपुर रोड
    • जेएमपी इंडस्ट्रीज, मोहनलालगंज
    • बीएम इंडस्ट्रीज, बख्शी का तालाब

    क्या कहना है मंडी सचिव संजय सिंह ?

    मंडी सचिव संजय सिंह के मुताबिक, मंडी में आटा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होना शुरू हो गया है। मिलें शुक्रवार से कीमत कम कर रही हैं। स्टॉकिस्ट के रेट तय होने के बाद फुटकर मंडी का भाव एक दो दिन में कम हो जाएगा।