Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम खान की युनिवर्सिटी से 150 किलो की मूर्ति चोरी करने वाले गिरफ्तार

    By amal chowdhuryEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 10:14 AM (IST)

    रविवार देर रात चोरों ने जौहर विश्वविद्यालय में स्थापित डेढ़ कुन्टल वजनी पीतल की मूर्ति चोरी कर ली थी।

    आजम खान की युनिवर्सिटी से 150 किलो की मूर्ति चोरी करने वाले गिरफ्तार

    रामपुर (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की भैंस के बाद अब उनके मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय से लाखों रुपए कीमत की चोरी हुई मूर्ति बरमाद कर ली गई है। इसके साथ ही तीन चोरों को पुल‍िस ने धर दबोचा है। बताते चलें क‍ि रविवार देर रात चोरों ने जौहर विश्वविद्यालय में स्थापित डेढ़ कुन्टल वजनी पीतल की मूर्ति चोरी कर ली थी। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी के गेट पर दो दरबान की मूर्तियां थीं, जिसमें से एक चोरी हो गई थी। चोरी हुई दरबान की मूर्ति पीतल से बनी थी, जिसका वजन लगभग डेढ़ कुन्टल था और इसकी कीमत लाखों में थी।

    यह भी पढ़ें: यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां के खिलाफ जमानती वारंट

    यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारी अकबर मसूद की तहरीर पर थाना अजीमनगर में मुकदमा दर्ज क‍िया गया था। पुलिस ने बताया कि चोरों द्वारा मूर्ति को डिसमेंटल कर कबाड़ी को बेच दिया गया था।

    यह भी पढ़ें: अखिलेश सरकार में मंत्री रहे राम करन आर्य को आजीवन कारावास

    comedy show banner
    comedy show banner