Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ में तीन और आईएएस अधिकारियों की लगी ड्यूटी, 25 पीसीएस को भी भेजा जा रहा प्रयागराज… 17 फरवरी तक रहेंगे

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 12:06 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाया है। वर्ष 2021 बैच के तीन आईएएस और 25 पीसीएस अधिकारियों को महाकुंभ में तैनात किया गया है। ये अधिकारी उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल की देखरेख में काम करेंगे। इन अधिकारियों को तुरंत प्रयागराज जाकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।

    Hero Image
    महाकुंभ की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए तीन और आइएएस अधिकारी लगे

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए वर्ष 2021 बैच के तीन आईएएस व 25 पीसीएस अधिकारियों को लगाया है। ये सभी अधिकारी उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल की देखरेख में काम करेंगे। इन अधिकारियों को तुरंत प्रयागराज जाकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारी 17 फरवरी तक महाकुंभ में रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएएस अधिकारियों में वर्ष 2021 बैच के राल्लापल्ली जगत साई संयुक्त मजिस्ट्रेट बाराबंकी, शाश्वत त्रिपुरारी संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ व कंडारकर कमल किशोर देशभूषण संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ को लगाया गया है। 

    इसके अलावा पीसीएस अधिकारियों में सुभाष सिंह एडीएम (न्यायिक) बागपत, शिव नारायण एडीएम (न्यायिक) हाथरस, परमानंद झा एडीएम (न्यायिक) शामली, मदन मोहन वर्मा एडीएम (नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति) बांदा, आदित्य कुमार सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर को लगाया गया है।

    इसी प्रकार, योगेंद्र कुमार एडीएम (नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति) झांसी, विवेक कुमार मिश्रा एडीएम (भूमि अध्याप्ति) गाजियाबाद, अभिषेक पाठक विशेष कार्याधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर, क्रांति शेखर सिंह विशेष कार्याधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर, सतीश कुमार कुशवाहा एडीएम (न्यायिक) संभल, राजेश चंद्र एसडीएम हमीरपुर, आशुतोष कुमार राय एसडीएम रायबरेली, रतन व संजीव कुमार शाक्य एसडीएम आगरा को प्रयागराज भेजा गया है। 

    चंद्रेश कुमार एसडीएम गाजियाबाद, कुमार चंद्र बाबू व शैलेंद्र मिश्रा एसडीएम सीतापुर, अशोक कुमार एसडीएम मऊ, सुरेंद्र कुमार एसडीएम सहारनपुर, संजय सिंह, प्रवीण कुमार व जयेंद्र सिंह एसडीएम मुजफ्फरनगर, कार्तिकेय सिंह एसडीएम लखीमपुर खीरी, देवेंद्र प्रताप सिंह व पी श्रीवास्तव एसडीएम उन्नाव को भी महाकुंभ में लगाया गया है।

    इसके अलावा, कानपुर नगर में तैनात पुलिस उपायुक्त श्रवण कुमार सिंह, लखनऊ में एसीओ के पद पर तैनात लक्ष्मी निवास मिश्रा, मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक राजधारी चौरसिया, देवरिया के अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी, बस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व चंदौली के अपर पुलिस निरीक्षक विनय कुमार सिंह, वाराणसी में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर, 45 वीं वाहिनी अलीगढ़ में तैनात उप सेनानायक सत्यम, पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक यादव व विनोद कुमार, फतेहगढ़ में तैनात उपाधीक्षक रविन्द्र नाथ राय, पुलिस तकनीकी सेवा में तैनात उपाधीक्षक राम प्रकाश,आर्थिक अपराध शाखा में तैनात सुनील कुमार को भी 15 फरवरी तक के लिए महाकुंभ में तैनात किया गया है।

    यह भी पढ़ें: कुंभ मेला: 300 KM लंबे जाम से थम गए पहिए, श्रद्धालुओं को खाने-पीने की परेशानी, टोल नाकों पर वाहनों का जमघट