यूपी से चंडीगढ़ समेत इन 2 राज्यों की डायरेक्ट कनेक्टिविटी, 3 और शहरों के लिए अमृत भारत ट्रेनें चलाने की तैयारी
लखनऊ से जम्मू देहरादून चंडीगढ़ के लिए रेलवे जल्द ही अमृत भारत एक्सप्रेस चलाएगा। मंडल स्तर पर मंथन जारी है जल्द बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जाएगा। प्रधानमंत्री ने पहले ही दरभंगा-गोमतीनगर और मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है जिनका नियमित संचालन 24 जुलाई से शुरू होगा। रेलवे लखनऊ से इन तीन शहरों के लिए साप्ताहिक और द्वि-साप्ताहिक ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। आने वाले समय में लखनऊ से जम्मूतवी, देहरादून और चंडीगढ़ का सफर और आसान होगा। रेलवे लखनऊ से इन तीन शहरों के लिए भी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर मंडल स्तर पर मंथन शुरू हाे गया है। जल्द ही बोर्ड को इसका एक प्रस्ताव भेजा जाएगा।
स्लीपर और जनरल बोगियों वाली आधुनिक सुविधाओं से लैस दो अमृत भारत एक्सप्रेस को पिछले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बापूधाम मोतिहारी से दरभंगा-गाेमतीनगर और मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया था।
अब इन ट्रेनों का नियमित संचालन 24 जुलाई से आरंभ हो जाएगा। अब रेलवे लखनऊ से तीन और शहरों को जोड़ने की तैयारी कर रहा है। लखनऊ से जम्मूतवी के लिए साप्ताहिक, देहरादून के लिए सप्ताह में दो दिन और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन दिन ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बना रहा है।
इसके लिए मौजूदा ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट और रास्ते में पड़ने वाले मुरादाबाद, अंबाला, फिरोजपुर और जम्मू रेल मंडलों के साथ संयुक्त फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रेलवे की आपरेटिंग यूनिट के अधिकारियों ने सोमवार को इसे लेकर मंथन भी किया है।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रस्ताव के आधार पर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार होगी। इसके बाद ही रेक आवंटन के लिए जोनल मुख्यालय को पत्र भेजा जाएगा। जोनल मुख्यालय ही रेल कोच फैक्ट्री से रेक की डिमांड करेगा। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक रेक का उत्पादन होने के बाद रेलवे को इसका आवंटन होते हुए लखनऊ रेल मंडल को इसे भेज दिया जाएगा।
अभी एलएचबी रेक से नहीं दौड़ेगी चेन्नई एक्सप्रेस
रेलवे ने 16093/16094 लखनऊ जंक्शन-पुरट्चि तलैवर एम. जी. रामचंद्रन चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस में लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) रेक लगाने के आदेश को स्थगित कर दिया है। अब यह ट्रेन पूर्व की तरह इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री से तैयार पुरानी बोगियों से ही दौड़ेगी। इस ट्रेन में 28 जुलाई से एलएचबी रेक लगाने के आदेश रेलवे ने पूर्व में जारी किए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।