Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के गुलाला घाट पर तंत्र पूजा करने भतीजी संग पहुंचा युवक, चौकीदार ने टोका तो चले लाठी-डंडे; तीन घायल

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jan 2021 05:35 PM (IST)

    लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में गुलाला घाट पर आधी रात हुई घटना। भतीजी समेत परिवारजन के साथ तंत्र पूजा करने पहुंचा था युवक चौकीदार से भिड़ंत। कार में तोडफ़ोड़। मारपीट के दौरान महिला और बच्ची की चींखे सुन पहुंचे लोग। दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा।

    Hero Image
    लखनऊ के गुलाला घाट पर आधी रात हुई घटना। भतीजी और महिला के साथ तंत्र पूजा करने पहुंचा था युवक।

    लखनऊ, जेएनएन। राजधानी के ठाकुरगंज के गुलाला घाट पर शनिवार आधी रात को तंत्र पूजा करने के लिए एक परिवार को चौकीदार ने टोका तो दोनों पक्षों में भिड़ंत शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की कार में तोड़फोड़ की। मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है पूरा मामला 

    इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि शनिवार आधी रात को गोमतीनगर विशालखंड निवासी तिलक कश्यप (35 ) 45 वर्षीय मामा, भतीजी और 17 वर्षीय किशोर के साथ कार से गुलाला घाट पहुंचे। वहां पर शमशान में तंत्र पूजा कर रहे थे। इस बीच चौकीदार विशाल पांडेय ने उन्हें टोका तो दोनों पक्षों में नोकझोंक के बाद गाली-गलौज शुरू हो गई। विरोध पर मारपीट हो गई। इस बीच विशाल पक्ष से अन्य लोग भी आ गए उन्होंने कार में तोड़फोड़ कर दी।

    दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने के साथ ही पथराव भी हुआ। मारपीट के दौरान विशाल पक्ष से एक महिला और बच्चा दोनों चींखने लगे। घटना में तीन लोग घायल हो गए। बवाल की सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों पक्ष को थाने ले गई और घायलों को अस्पताल भेजा गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।