Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IAS Transfer UP: चुनाव खत्‍म तो शुरू हुआ यूपी में तबादलों का स‍िलस‍िला, तीन आईएएस और एक PCS अधि‍कारी ट्रांसफर

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 09:04 AM (IST)

    विशेष सचिव नियुक्ति धनंजय शुक्ला को अपर आयुक्त राज्यकर बनाया गया है। विशेष सचिव खनन विजय कुमार को विशेष सचिव नियुक्ति का भी पदभार सौंपा गया है। विजय कुमार के पास अब तक नियुक्ति का अतिरिक्त प्रभार था। डा. मन्नान अख्तर को विशेष सचिव खनन बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी(भूमि अध्याप्ति) शैलेन्द्र कुमार भाटिया अब यमुना एक्सप्रेसवे अथारिटी के विशेष कार्याधिकारी बनाए गए हैं।

    Hero Image
    योगी सरकार ने तीन IAS और एक PCS अधि‍कारी का क‍िया ट्रांसफर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। IAS Transfer UP : चुनाव आचार संहिता हटने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले का सिलसिला शुरू हो गया है। शासन ने तीन आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है।

    विशेष सचिव नियुक्ति धनंजय शुक्ला को अपर आयुक्त राज्यकर बनाया गया है। विशेष सचिव खनन विजय कुमार को विशेष सचिव नियुक्ति का भी पदभार सौंपा गया है। विजय कुमार के पास अब तक नियुक्ति का अतिरिक्त प्रभार था। डॉ. मन्नान अख्तर को विशेष सचिव खनन बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS मुस्‍तफा ने मांगा वीआरएस

    पीसीएस अधिकारी गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) शैलेन्द्र कुमार भाटिया अब यमुना एक्सप्रेसवे अथारिटी के विशेष कार्याधिकारी बनाए गए हैं। दूसरी तरफ वर्ष 1995 बैच के आईएएस अधिकारी मो. मुस्तफा ने राज्य सरकार से वीआरएस मांगा है। मो. मुस्तफा सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो के महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं।

    यह भी पढ़ें: IAS Abhishek Singh: सनी लियोनी के साथ ‘ठुमका’ लगाने वाले IAS अभिषेक सिंह ने फिर जताई नौकरी की इच्छा, मिला ये जवाब!

    यह भी पढ़ें: UP News: एक्सप्रेसवे के आसपास खाली जमीनों पर बनाए जाएंगे एमएसएमई पार्क, विभाग के खाली पदों को भरने का निर्देश