Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी को असहज करने वाले तीन कांग्रेसी निष्कासित

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 30 Sep 2018 11:07 PM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 28 सितंबर को बमरौली एयरपोर्ट पर बेवजह की हरकत से असहज करने वाले तीन कांग्र्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

    Hero Image
    राहुल गांधी को असहज करने वाले तीन कांग्रेसी निष्कासित

    इलाहाबाद (जेएनएन)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 28 सितंबर को बमरौली एयरपोर्ट पर बेवजह की हरकत से असहज करने वाले तीन कांग्र्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष ने इनकी पार्टी से प्राथमिक सदस्यता खत्म कर देने की जानकारी दी है। कांग्रेस अध्यक्ष 28 सितंबर को रीवां में जनसभा को संबोधित करने के बाद बमरौली एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरे थे। इस दौरान कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव, शिवभक्त राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा दिए। उन्हें यह नारा बिन मौसम बरसात जैसा लगा और वे नाराज हो गए। उधर, उनके लिए खाना लेकर आने वाले पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह जाम में फंस जाने के कारण समय पर नहीं पहुंच सके। ऐसे में नाराज राहुल गांधी भूखे ही दिल्ली चले गए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुशासन को धता बता बेतुका प्रदर्शन 

    पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने बताया कि एयरपोर्ट पर इन पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की सुरक्षा और पार्टी के अनुशासन को धता बताते हुए बेतुका प्रदर्शन किया। ऐसे व्यवहार के लिए जिम्मेदार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुंद तिवारी, हसीब अहमद व यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव जितेंद्र तिवारी को निष्कासित कर दिया गया है। उधर, इस कार्रवाई पर मुकुंद तिवारी का कहना है कि मैं पार्टी का प्रदेश महासचिव हूं, मेरे खिलाफ कार्रवाई का अधिकार केवल प्रदेश अध्यक्ष को है। यह मेरे खिलाफ एक पूर्व विधायक के इशारे पर साजिशन की गई कार्रवाई है। जितेंद्र तिवारी ने भी कहा है कि जिलाध्यक्ष उन पर कार्रवाई नहीं कर सकते हैं।

    कार्रवाई राहुल की निष्ठा पर सवाल

    हसीब अहमद का कहना है कि अमेठी में भी राहुल के मानसरोवर यात्रा से लौटने के बाद बम-बम के नारे लगे थे। अगर कार्यकर्ता हर-हर महादेव का नारा लगाते हैं तो इसमें गलत क्या है। यह कार्रवाई राहुल गांधी की निष्ठा पर सवाल उठाती है। इसके खिलाफ आवाज उठेगी।