Thook Jihad : लखनऊ में थूक जिहाद का मामला आया सामने, कैन में थूककर बांटा दूध, Video वायरल
Thook Jihad In Lucknow गोमती नगर के विनय खंड निवासी लव शुक्ला ने बताया कि मल्हौर का पप्पू उर्फ शरीफ बीते कई वर्षों से उनके और कालोनी के अन्य घरों में दूध देता है। शनिवार की सुबह लव घर का सीसी कैमरा चेक कर रहे थे। इसमें शरीफ दूध के बर्तन में थूकता नजर आया।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार व्यवसाय करने वाले सभी लोगों को परिचय पत्र देने की तैयारी में है, जिससे कि बहुरूपिए सामने आ सकें, लेकिन गोरखधंधा जारी है। लखनऊ में थूक जिहाद का मामला सामने आने पर खलबली मच गई है। यहां पर कई वर्षों से कालोनी में दूध बांट रहे युवक का शनिवार को वीडियो वायरल होने से लोग परेशान हैं। शरीफ नाम का युवक पप्पू के नाम से दूध बांटता है और शनिवार को उसकी हकीकत सीसीटीवी में कैद होने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कराने की तैयारी है।
पप्पू उर्फ शरीफ ने शनिवार को दूध के बर्तन में थूककर एक घर में दूध दे दिया। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई। जब घर में रहने वालों ने सीसी फुटेज देखी तो पूरी घटना सामने आ गई। इससे जुड़ा एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। मामले का संज्ञान लेकर हिन्दू संगठन के सदस्यों के साथ गोमती नगर कोतवाली पहुंचकर पीड़ित युवक ने तहरीर दी है।
गोमती नगर के विनय खंड निवासी लव शुक्ला ने बताया कि मल्हौर का पप्पू उर्फ शरीफ बीते कई वर्षों से उनके और कालोनी के अन्य घरों में दूध देता है। शनिवार की सुबह लव घर का सीसी कैमरा चेक कर रहे थे। इसमें शरीफ दूध के बर्तन में थूकता नजर आया। थूकने के बाद उसने दूध के बर्तन में ढक्कन लगाया और घर में वही दूध देकर चला गया।
पीड़ित का कहना है कि न जाने कितने दिनों से शरीफ दूषित दूध दे रहा है। उन्होंने हिन्दू संगठनों के साथ गोमती नगर थाने पहुंचकर तहरीर दी है। इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। सीसी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बच्चे भी पी रहे थे दूषित दूध
लव शुक्ला ने आरोप लगाया कि शरीफ नाम बदलकर दूषित दूध घर में दे रहा था। यह दूध घर के बच्चे भी पीते थे। सीसी फुटेज देखने के बाद वह भी सदमे में हैं। उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दू संगठनों में आक्रोश
घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। इसके बाद हिन्दू संगठनों ने आक्रोश जताया है। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी भी थाने पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।