'यह फॉल्ट उनके अंदर है', आंबेडकर विवाद पर गृहमंत्री के लिए क्या बोले अखिलेश? कहा- संभल सांसद के भी घर...
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान की आलोचना करते हुए पार्टी विधायकों को विधानसभा मंडल में आंबेडकर के चित्र के साथ विरोध दर्ज कराने के निर्देश दिए। अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा के मन में बाबा साहब के प्रति कटुता है और उन्होंने संविधान में दिए गए आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। संसद में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी के बीच लखनऊ पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में विधायकों के साथ बैठक की। सभी विधायकों को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के चित्र साैंप विधानसभा मंडल के सदनों में विरोध जताने को कहा। सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा के लोग बाबा साहब का सम्मान नहीं करते हैं। गृह मंत्री ने उनका अपमान किया है। गृह मंत्री की माफी को लेकर सांसदों की मांग सही है।
सपा सुप्रीमो ने कहा कि बयान से देश जान गया है कि भाजपाइयों के मन में बाबासाहब को लेकर कितनी कटुता भरी है? भाजपा पर जातिवादी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने बाबा साहब के संविधान में दी गई आरक्षण व्यवस्था से भी खिलवाड़ किया है। पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) को हर तरह से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पीडीए के भगवान डा. आंबेडकर हैं। यह कोई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं है। कोई टेक्निकल फाल्ट नहीं है, यह फाल्ट उनके अंदर है। जो बाहर निकलकर आया है।
भाजपा के लोग कर रहे बिजली चोरी
संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली चोरी का मामला पकड़ में आने पर अखिलेश यादव ने कहा कि संभल में अधिकारियों ने खेल किया है। अधिकारी छापा मार रहे हैं और परेशान कर रहे हैं। महिलाओं को अपमानित कर रहे हैं, सांसद के भी घर गए थे। मैं तो कहूंगा कि मुख्यमंत्री जी अपने भाजपा के लोगों की भी जांच करें, उनके घरों पर भी छापे मारे, वह बड़े पैमाने पर बिजली चोरी कर रहे हैं। अभी हाल ही में प्रदेश में जहां-जहां बड़ी-बड़ी कंपनियों को छापे पड़े थे वह सब भाजपा के लोग हैं।
मित शाह के शब्दों से पहुंची बाबा साहब की गरिमा को ठेस : मायावती
संसद में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद शुरू हुई विपक्षी दलों की सियासत की आंच तेज हो गई। गुरुवार को बसपा प्रमुख मायावती ने इसे लेकर न केवल गृहमंत्री अमित शाह को घेरा, साथ ही भाजपा और कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया।
मायावती ने कहा कि अमित शाह ने संसद में संविधान निर्माता, वंचितों व अन्य उपेक्षित वर्गों के भगवान बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के बारे में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, उससे बाबा साहब की गरिमा व अस्तित्व को काफी ठेस पहुंची है। पूरे देश में बाबा साहब के अनुयायियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। गृहमंत्री को अपने कहे गये शब्द को जल्दी ही वापस ले लेना चाहिए। इसके लिए इनको पश्चाताप भी जरूर करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।