Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Update in Lucknow: लखनऊ में कोरोना से 10 दिन में तीसरी मौत, 19 नए संक्रमित

    By Rafiya NazEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 11:03 PM (IST)

    Coronavirus Update in Lucknow पिछले 10 दिनों में रविवार को कोरोना वायरस से तीसरी मौत हो गई। पहली मौत 6 मार्च को और दूसरी मौत 12 मार्च को हुई थी। इसके ...और पढ़ें

    Hero Image
    Coronavirus Update in Lucknow: लखनऊ में रायबरेली रोड और इंदिरानगर में मिले चार-चार मरीज।

    लखनऊ, जेएनएन। Coronavirus Update in Lucknow: उत्तर प्रदेश में भले ही कोरोना संक्रमण काफी हद तक काबू में चल रहा हो, मगर इसका खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले 10 दिनों में रविवार को कोरोना वायरस से तीसरी मौत हो गई। पहली मौत 6 मार्च को और दूसरी मौत 12 मार्च को हुई थी। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 19 नए संक्रमित पाए गए हैं। जबकि, 36 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों में रविवार को 974 लोगों को वैक्सीन दी गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धीरे-धीरे बढ़ रहे आंकड़े

    पिछले चार-पांच दिनों से नए संक्रमित मरीजों के आंकड़े भी आंशिक रूप से बढ़ रहे हैं। मौतें भी अब 1189 पहुंच गई हैं। रविवार को रायबरेली रोड व इंदिरा नगर में चार-चार, गोमती नगर में तीन, अमीनाबाद में दो व अन्य जगहों पर छिटपुट रोगी पाए गए। सर्विलांस और कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 5696 लोगों के नमूने लिए गए। 

    35 अस्पतालों में लगी वैक्सीन

    रविवार को 34 निजी व एक सरकारी अस्पताल समेत 35 अस्पतालों में कुल 974 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। हालांकि, रविवार को वैक्सीनेशन नहीं होता है, लेकिन आनलाइन रजिस्ट्रेशन में सैकड़ों लोगों को रविवार की तारीख मिल गई थी। इसलिए उन सभी का वैक्सीनेशन कराया गया। एसीएमओ डा. एमके ङ्क्षसह ने बताया कि सबसे ज्यादा 712 बुजुर्गों और 179 बीमार व्यक्तियों ने वैक्सीन ली। 76 स्वास्थ्य कर्मियों ने पहली व चार ने दूसरी डोज ली। इसी तरह दो फ्रंटलाइन वर्करों ने पहली और एक ने दूसरी खुराक ली।