Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: मुंबई की ये ट्रेनें सुपरफास्ट में बदलीं, घटेंगे स्टॉपेज; जानिए कितना बढ़ेगा किराया

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Sat, 02 Oct 2021 10:20 AM (IST)

    मुंबई के बांद्रा जाने वाले यात्रियों का दो ट्रेनों में अब अधिक किराया देना होगा। रेलवे ने दो ट्रेनों के नंबर बदलकर उनको सुपरफास्ट करने का आदेश दिया है। इन ट्रेनों में यात्रियों को सुपरफास्ट चार्ज भी देना होगा।

    Hero Image
    रेलवे लखनऊ से बांद्रा एक्सप्रेस स्पेशल और दूसरी ट्रेन गाजीपुर बांद्रा स्पेशल ट्रेन का संचालन करता है।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। मुंबई के बांद्रा जाने वाले यात्रियों का दो ट्रेनों में अब अधिक किराया देना होगा। रेलवे ने दो ट्रेनों के नंबर बदलकर उनको सुपरफास्ट करने का आदेश दिया है। इन ट्रेनों में यात्रियों को सुपरफास्ट चार्ज भी देना होगा। दरअसल, रेलवे लखनऊ से लखनऊ जंक्शन बांद्रा एक्सप्रेस स्पेशल और दूसरी ट्रेन गाजीपुर बांद्रा स्पेशल ट्रेन का संचालन करता है। इन एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य किराया लगता है। जबकि नवंबर से रेलवे 09021 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन स्पेशल को नियमित सुपरफास्ट स्पेशल नए नंबर 20921 और 09022 लखनऊ जंक्शन- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल को नए नंबर 20922 के साथ सुपरफास्ट बना दिया है। दूसरी तरफ ट्रेन 09041 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी नए नंबर 20941 से और ट्रेन नंबर 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस 20942 नंबर से चलेगी। इसके चलते जनरल क्लास से लेकर एसी फर्स्ट तक का किराया अधिक हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों को अब इन दोनों ट्रेनों में सेकेंड सीटिंग क्लास का 15 रुपये, स्लीपर क्लास का 30 रुपये, एसी थर्ड का 45 रुपये, एसी सेकेंड का 45 रुपये और एसी फर्स्ट का 75 रुपये अधिक देना होगा। अभी लखनऊ से बांद्रा का सेकेंड सीटिंग क्लास का 395 रुपये, स्लीपर क्लास का 645 रुपये, एसी थर्ड का 1720 रुपये और एसी सेकेंड का किराया 2495 रुपये है। अब इस किराए के साथ क्लास के अनुसार सुपरफास्ट चार्ज भी देना होगा। रेलवे बोर्ड ने इससे पहले कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल को भी सुपरफास्ट किया था। जिसके बाद इस ट्रेन में सुपरफास्ट चार्ज को जोड़ दिया गया। हालांकि कुशीनगर एक्सप्रेस को सुपरफास्ट चार्ज का दर्जा देने के बाद इसकी गति को बढ़ाया गया था। जिससे अब कुशीनगर एक्सप्रेस से यात्रा का समय पहले से कम लगता है। लेकिन लखनऊ जंक्शन बांद्रा और गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस स्पेशल की समय सारिणी में कोई ठहराव नहीं किया गया है। उनके ठहराव भी पूर्व की तरह होंगे।