Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमा मालिनी और सायरा बानो समेत इन 10 हस्तियों को मिलेगा पं. लच्छू महाराज अवार्ड, पढ़िए पूरी लिस्ट

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 09:36 PM (IST)

    UP News भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय सभागार में कुलपति प्रो. मांडवी सिंह की अध्यक्षता में हुई अवार्ड समिति की बैठक में फाउंडेशन ने वर्ष 2015 से 202 ...और पढ़ें

    Hero Image
    हेमा मालिनी और सायरा बानो समेत इन 10 हस्तियों को मिलेगा पं. लच्छू महाराज अवार्ड, पढ़िए पूरी लिस्ट

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी, सायरा बानो, उमा शर्मा, रमा वैद्यनाथन, उमा डोगरे, डा. संध्या पुरीचा, डा. मालविका मित्रा, पं. राजेंद्र गंगानी, प्राची शाह व असीम बंधु भट्टाचार्य को पं. लच्छू महाराज सम्मान प्रदान किया जाएगा। लच्छू महाराज बैले फाउंडेशन की ओर से सभी को यह सम्मान 31 अगस्त को लखनऊ में दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2015 से 2024 तक के सम्मान किए गए घोषित

    भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय सभागार में कुलपति प्रो. मांडवी सिंह की अध्यक्षता में हुई अवार्ड समिति की बैठक में फाउंडेशन ने वर्ष 2015 से 2024 तक के सम्मान घोषित किए। पंडित लच्छू महाराज बैले फाउंडेशन की सचिव एवं पंडित लच्छू महाराज की वरिष्ठ शिष्या कुमकुम आदर्श ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद से यह अवार्ड नहीं दिया गया था। बाद में कोविड के कारण सम्मान नहीं दिया जा सका। अब एक साथ 10 वर्षों के सम्मान दिए जाएंगे।

    बैठक में मुख्य अतिथि नम्रता पाठक के साथ सरोज प्रसाद, डा. हेमा बिंदु नायक, उर्मिला शर्मा आदि उपस्थित रहे। इन्हें मिलेगा सम्मान उमा शर्मा, रमा वैद्यनाथन, उमा डोगरे, हेमा मालिनी, सायरा बानो, डा. संध्या पुरेचा, डा. मालविका मित्रा, प्राची शाह, असीम बंधु भट्टाचार्य, पंडित राजेंद्र गंगानी के नाम शामिल हैं। 

    पांच राज्यों में मनाया जाएगा जन्मोत्सव

    कुमकुम आदर्श ने बताया कि पंडित लच्छू महाराज का जन्मोत्सव पांच राज्यों में मनाया जाएगा। मुख्य आयोजन लखनऊ में किया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और गोवा में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहां कथक की प्रस्तुतियां और वर्कशाप होंगी।