Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chhath Puja 2023: यूपी में छठ पूजा में घाटों पर होंगे कड़े सुरक्षा प्रबंध, डीजीपी ने दिए कड़े निर्देश

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 08:37 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश में छठ महापर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है। आज घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य द‍िया जाएगा। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने छठ पूजन के दौरान सुरक्षा व्‍यावस्‍था चाक चौबंद करने के आदेश द‍िए थे। ज‍िसके बाद डीजीपी ने प्रदेश के सभी ज‍िलों को सभी घाटों व तालाबों के आसपास पुल‍िस तैनात करने के साथ ही चौकन्‍ना रहने के भी न‍िर्देश द‍िए हैं।

    Hero Image
    Chhath Puja 2023: छठ पूजा का ल‍िए डाला सामग्री की खरीदारी करती मह‍िलाएं

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। छठ पूजा के अवसर पर सभी घाटों व तालाबों के आसपास कड़े सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। डीजीपी विजय कुमार ने सभी एडीजी जोन व पुलिस आयुक्तों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से छठ पूजा पर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। कहा कि सभी जगह यातायात व्यवस्था को लेकर भी प्रबंध किए जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था व साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ ही जल पुलिस, बाढ़ राहत कंपनी के ही गोताखोरों को मुस्तैद किए जाने का निर्देश दिया। डीजीपी ने कहा कि सभी जगह महिला पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया जाए और एंटी रोमियो स्क्वाड भी सक्रिय रहे। महत्वपूर्ण हाट स्पाट को चिह्नित कर यूपी-112 के वाहनों को तैनात किया जाए।

    भीड़-भाड़ वाले समस्त स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पिकेट ड्यिूटी लगाई जाए। कहीं किसी प्रकार का विवाद होने की दशा में उसे समय रहते राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर सुलझा लिया जाए। इंटरनेट मीडिया पर निगरानी बढ़ाई जाए। डीजीपी ने पुलिस गश्त बढ़ाने के अलावा हर छोटी घटना को भी पूरी गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया है।

    यह भी पढ़ें: World Cup 2023: हे बांकेबिहारी! टीम इंडिया को दिलाओ विश्वकप; भारत के विश्व विजेता बनने के लिए हुआ अनुष्ठान

    यह भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच देखने आज अहमदाबाद जाएंगे PM मोदी, स्टेडियम के चारों और रहेगा जवानों का पहरा